Suresh Raina Demands Bharat Ratna for Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रैना ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान को देखते हुए उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।
रैना ने अपने बयान में कहा, “विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए।”
यह बयान तब आया जब विराट कोहली ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर से संन्यास लिया है और देशभर में उन्हें लेकर फैंस के बीच भावुक माहौल बना हुआ है।
विराट कोहली का योगदान किसी रत्न से कम नहीं
विराट कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए क्रिकेट को नए स्तर पर पहुंचाया है। वे सिर्फ एक महान बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक लीडर भी रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं और सीमित ओवरों में भी टीम को नई पहचान दी।
कोहली अब तक 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 25,000 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 80 से ज्यादा इंटरनेशनल शतक भी लगाए हैं। ऐसे आंकड़े किसी भी खिलाड़ी को महान बनने के लिए काफी हैं।
भारत रत्न की दौड़ में कोहली?
देश में अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और वह नाम सचिन तेंदुलकर का है। हालांकि, हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को भी यह सम्मान देने की सिफारिश की जाती रही है, लेकिन उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान नहीं मिल सका है।
फैंस का भी मिला समर्थन
सुरेश रैना के बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी विराट कोहली के समर्थन में पोस्ट करना शुरू कर दिया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर “#KohliForBharatRatna” ट्रेंड करने लगा है। कई फैंस ने कोहली की उपलब्धियों और देश के लिए उनके समर्पण को याद दिलाते हुए भारत सरकार से यह सम्मान देने की अपील की है।
विराट कोहली का हालिया सफर
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। वह IPL 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आए और एक बार फिर अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोहली आने वाले कुछ सालों तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में RCB और टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।