IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का 18वां सीजन खेला जा रहा है। इसके चलते हुए अभी तक आईपीएल के इतिहास में 100 से ज्यादा शतक लग चुके हैं। वहीं आईपीएल में अभी तक कुल 23 बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो 1 से अधिक शतक लगाने में सफल हुए हैं। इस बीच आईपीएल में RCB के दिग्गज विराट कोहली सर्वाधिक 8 शतक लगाकर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं आईपीएल के इतिहास में अभी तक 4 बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने किसी टीम से डेब्यू करते हुए शतक लगाए हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
1. ब्रेंडन मैकुलम :-
साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था। तब इसके पहले ही सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शतक लगा दिया था। तब यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

इस मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे। उस समय उनकी इस पारी के चलते हुए KKR ने 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। वहीं इन रनों के जवाब में तब RCB की टीम सिर्फ 82 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
2. माइक हसी :-
साल 2008 में ही आईपीएल के दूसरे ही मैच में CSK के बल्लेबाज माइक हसी ने भी शतक लगा दिया था। वहीं उस समय चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए थे।
उनकी इस शतकीय पारी में हमें उनके बल्ले से तब 8 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले थे। वहीं उस समय उनकी इस शतकीय पारी के चलते हुए CSK की टीम ने तब अपने 5 विकेट खोकर 240 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इन रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 4 विकेट खोकर केवल 207 रन ही बना पाई थी।
3. ईशान किशन :-
आईपीएल 2025 के सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन में अपनी इस टीम की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में RR की टीम के खिलाफ 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बना डाले थे।

इस मैच में उनकी इस विस्फोटक पारी के चलते हुए SRH की टीम ने अपने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। लेकिन इन रनों के जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद भी अपने 6 विकेट खोकर केवल 242 रन ही बना पाई थी।
4. क्रिस गेल :-
साल 2011 के आईपीएल सीजन में कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने RCB से डेब्यू किया था। इस टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी पहली ही पारी में KKR की टीम के खिलाफ खेलते हुए तब 55 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे।

उनकी इस शतकीय पारी में हमें 10 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले थे। उस समउ उनके इस शतक के चलते हुए RCB की टीम ने जीत के लिए मिले 172 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को केवल 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था। उस समय इस मैच को RCB ने 9 विकेट से जीत लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।