IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में युवा बाएँ हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 33 गेंदों पर 59 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी इस पारी के चलते मुंबई ने 205 रन बनाए और 12 रनों से जीत दर्ज की।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ़ मुकाबले में ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाले तिलक का इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा अर्धशतक था। उन्हें LSG के खिलाफ रिटायर्ड आउट किए जाने के फैसले पर विशेषज्ञ और क्रिकेट फैंस अलग-अलग भागों में बंट गए थे, क्योंकि उस फैसले के बावजूद टीम को जीत नहीं मिल सकी थी।
तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट विवाद पर तोड़ी चुप्पी
तिलक ने मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “कुछ नहीं। मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के उद्देश्य के लिए यह फैसला लिया है। इसलिए, मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया और इसे नकारात्मक तरीके से नहीं लिया। लेकिन मुख्य बात यह है कि आप इसे कैसे लेते हैं। यह अधिक जरूरी है।”
उन्होंने कहा, “इसलिए मैं इस तरह से सोच रहा था। मैं बस यही चाहता हूं कि मैं जहां भी बल्लेबाजी करूं, सहज रहूं। इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा, ‘आप जहां भी मुझे खेलाएं, चिंता मत कीजिए, मैं सहज हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा’।”
इस सीजन छह मैचों में दूसरी जीत हासिल करके राहत महसूस कर रहे हार्दिक पांड्या ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए ‘इम्पैक्ट सब’ कर्ण शर्मा को श्रेय दिया, जिसके परिणामस्वरूप मुंबई इंडियंस को अपना आईपीएल अभियान फिर से पटरी पर लाने में मदद मिली।
दिल्ली की टीम एक समय एक विकेट पर 119 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अंततः 19 ओवरों में 193 रनों पर आउट हो गई, जिसमें स्पिनर कर्ण ने 36 रन देकर तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कप्तान रोहित शर्मा ने ही कोच महेला जयवर्धने को कर्ण को बॉलिंग अटैक पर लाने का सुझाव दिया था और 11वें ओवर के बाद गेंद बदलने का भी अनुरोध किया था।
मैच के बाद जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि क्या वह मुंबई इंडियंस की सीजन की दूसरी जीत से राहत महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल। जीतना हमेशा खास होता है। खासकर इस तरह के मैचों में। आपको लड़ते रहना होता है और यह बहुत मायने रखता है।”
इस मुकाबले में 1077 दिनों बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर की 40 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी बेकार चली गई। पांड्या ने माना कि उनकी पारी ने उन्हें अचरज में डाल दिया था।
पांड्या ने कहा, “(कर्ण) शानदार थे। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे बहुत हिम्मत का परिचय मिला, खासकर उस छोटे मैदान पर।”
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अचानक से ताश के पत्तों की तरह ढह गए, जिसमें लगातार तीन रन आउट शामिल थे, जिसके चलते वह मात्र 193 रनों पर ऑलआउट हो गए।
MI के कप्तान ने कहा, “हमारे पास इस बारे में कोई विकल्प नहीं था कि हम उसे क्या गेंदबाजी करें। जिस तरह से उसने हमारे गेंदबाजों का सामना किया, अपने मौके भुनाए और जिस तरह से उसने इसे अंजाम दिया – यह दर्शाता है कि उसने कितनी मेहनत की है। मुझे लगता है कि उसने हमें चौंका दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फील्डिंग ऐसी चीज है जो खेल को पूरी तरह से बदल सकती है। हम पूरी तरह तैयार थे, हार नहीं मानी और उन्हें मौके मिले और उन्होंने उन्हें भुनाया।”
इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और मुंबई इंडियंस को 5 विकेट पर 205 रन बनाने में मदद की।
मुंबई इंडियंस की जीत में रयान रिकेल्टन (25 गेंदों पर 41 रन), सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 40 रन) और नमन धीर (17 गेंदों पर 38 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।