IPL 2025: आज 29 मार्च को आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच खेला जाने वाला है। वहीं इससे पहले मुंबई की टीम अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 4 विकेट से हार गई थी। जबकि गुजरात की टीम भी अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रनों से हार गई थी। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आइए जान लेते हैं दोनों की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी बातें।
अभी तक गुजरात का पलड़ा रहा है भारी :-
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। क्यूंकि इन दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 5 मैच खेले गए हैं।

इनमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम को जीत मिली है। जबकि इस दौरान 2 मैचों में मुंबई की टीम को जीत मिली है। वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों के बीच केवल एक मैच ही खेला गया था। तब इस मैच में भी GT ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।
GT बनाम MI मैच विवरण :-
आईपीएल 2025 में आज शनिवार, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज शाम 07:30 से खेला जाएगा।
GT vs MI मैच की फैंटेसी टिप्स :-
1 :- इस मैदान के पिच के व्यवहार को देखते हुए आज यहां शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को चुनना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
2 :- डेथ ओवरों के गेंदबाज हमेशा शानदार विकेट लेने वाले गेंदबाज होते हैं, वे किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं।।
3 :- विकेटकीपिंग में जोस बटलर सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
4 :- इस पिच पर बल्लेबाज प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।
GT vs MI fantasy11 Prediction :-

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की टीम अभी हाल के मैचों में अच्छी फॉर्म में दिख रही है। वहीं आज के मैच को जीतने के लिए यह टीम पसंदीदा हैं। वहीं आज के मैच में साई सुदर्शन छोटी लीग के लिए शीर्ष गुणक विकल्प होंगे। इसके अलावा रविश्रीनिवासन साई किशोर आज के मैच में कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे।
GT vs MI match playing 11:-
गुजरात टाइटंस (GT) संभावित प्लेइंग 11 :- 1. शुबमन गिल (सी), 2. साई सुदर्शन, 3. जोस बटलर (विकेटकीपर), 4. शेरफेन रदरफोर्ड, 5. राहुल तेवतिया, 6. शाहरुख खान, 7. अरशद खान, 8. रविश्रीनिवासन साई किशोर, 9. राशिद-खान, 10. कगिसो रबाडा, 11. मोहम्मद सिराज
GT Impect Player: मानव सुथार
मुंबई इंडियंस (MI) संभावित प्लेइंग 11 :- 1. रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), 2. रोहित शर्मा, 3. विल जैक्स, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. तिलक वर्मा, 6. हार्दिक पंड्या (सी), 7. नमन धीर, 8. मिशेल सेंटनर, 9. दीपक चाहर, 10. ट्रेंट बोल्ट, 11. विग्नेश पुथुर
RCB Impect Player: कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, कर्ण शर्मा
GT vs MI fantasy 11 Team और टीवी इन्फो :-
विकेटकीपर: जॉस बटलर
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, विल जैक्स, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कगिसो रबाडा, विग्नेश पुथुर
कप्तान: तिलक वर्मा
उप-कप्तान: कगिसो रबाडा
इम्पैक्ट प्लेयर: मानव सुथार/कॉर्बिन बॉश
आईपीएल 2025 में आज 9वां मैच गुजरात टाइटंस की टीम और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।