Asian Championship: भारत की महिला पहलवान मनीषा भानवाला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके अलावा भारत की अन्य स्टार महिला पहलवान पहलवान अंतिम पंघाल भी अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलने वाली हैं।
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मनीषा :-
भारत की महिला पहलवान मनीषा भानवाला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को जॉर्डन के अम्मान में जारी महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग में अपना सेमीफाइनल मैच जीत लिया है।

इसके चलते हुए अब वह इस भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। इसके अलावा भारत की अन्य महिला पहलवान नेहा शर्मा (57 भारवर्ग), मोनिका (65 भारवर्ग) और ज्योति बेरिवाल (72 भारवर्ग) अपने-अपने मैचों को हार गई हैं। इसके चलते हुए ये सभी अब पदकों की दौड़ से भी बाहर हो गई हैं।

वहीं इससे पहले इस टूर्नामेंट में भारत की मनीषा ने कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक पर तकनीकी श्रेष्ठता से आसान जीत दर्ज करते हुए अपनी शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद भारत की इस स्टार पहलवान ने कोरिया की हनबिट ली को चित्त करके एक और शानदार जीत दर्ज की थी।
भारत की अन्य पहलवान हुई पदकों की रेस से बाहर :-

इसके बाद फिर उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कालमिरा बिलिमबेक को 5-1 हराया। इस मैच में उन्होंने केवक एक अंक ही गंवाया था। वहीं अब एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में उनका सामना कोरिया की किम से होने वाला है। जबकि भारत की अन्य महिला पहलवान नेहा शर्मा (57 भारवर्ग), मोनिका (65 भारवर्ग) और ज्योति बेरिवाल (72 भारवर्ग) अपने-अपने मैच हारकर पदकों की रेस से बाहर हो गईं हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।