IPL 2025: आज 28 मार्च को आईपीएल 2025 में 8वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज CSK के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से विराट कोहली पर ही रहने वाली हैं। इस समय यह दिग्गज बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं उनका CSK के खिलाफ प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। चलिए ऐसे में आईपीएल में CSK के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
चेन्नई के खिलाफ कोहली के आंकड़े :-
भारतीय दिग्गज विराट कोहली को चेन्नई की टीम के खिलाफ खेलना काफी ज्यादा पसंद है। वहीं इस टीम के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच साल 2008 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस टीम के खिलाफ 33 मैचों की 32 पारियों में 37.61 की औसत और 126.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,053 रन बनाए हैं।

इस बीच उनके बल्ले से नाबाद 90 रनों का सर्वोच्च स्कोर आया है। वहीं इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। जबकि इस टीम के खिलाफ RCB ने जो अपना अंतिम मैच खेला था उसमें भी कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में 47 रन बनाए थे।
CSK के गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन :-
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ 145 गेंदों में 157 रन बनाए हैं। लेकिन इस बीच जडेजा ने उनको 3 बार आउट भी किया है। जबकि चेन्नई के रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ भी कोहली ने 145 गेंदों में 179 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान उन्होंने कोहली को एक बार आउट भी किया है। इसके अलावा सैम करन के खिलाफ भी कोहली ने 54 गेंदों में 94 रन बनाए हैं। जबकि इस बीच कोहली को उन्होंने 2 बार आउट भी किया है।
इन टीमों के खिलाफ कोहली ने बनाए हैं 1,000 से ज्यादा रन :-
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 4 टीमों के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने CSK के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ यह कारनामा किया है।

वहीं इस मामले में अभी डेविड वार्नर और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में वार्नर ने KKR और PBKS के खिलाफ यह कारनामा किया है। जबकि रोहित ने KKR और DC के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं शिखर धवन ने केवल CSK के खिलाफ यह काम किया है।
कोहली का IPL करियर :-
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दिग्गज ने आईपीएल में अपना पहला मैच साल 2008 में खेला था।

आरसीबी के इस खिलाड़ी ने IPL में 253 मैच की 245 पारियों में 38.95 की बल्लेबाजी औसत से 8,063 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 8 शतक और 56 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 132.15 की रही है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 113 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।