Michael Vaughan Questions SRH’s Strategy: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार के बाद माइकल वॉन ने उनकी बल्लेबाजी रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि टीम को अपने गेंदबाजों का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि घरेलू मैदान पर सपाट पिचों की वजह से उनका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है।
SRH की आक्रामक रणनीति हुई नाकाम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ SRH की आक्रामक बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन LSG ने 17वें ओवर में ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
LSG की ओर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने SRH के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। SRH की इस हार के बाद माइकल वॉन ने टीम की रणनीति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह की सपाट पिचों पर खेलना गेंदबाजों का आत्मविश्वास खत्म कर सकता है।
“SRH को गेंदबाजों का आत्मविश्वास बनाए रखना होगा” – माइकल वॉन
माइकल वॉन ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा कि SRH को अपनी बल्लेबाजी रणनीति में बदलाव लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “हैदराबाद की बल्लेबाजी की ताकत और उनके बड़े स्कोर के बारे में बहुत चर्चा होती है। लेकिन उन्हें सावधान रहना होगा कि उनके गेंदबाजों का आत्मविश्वास कम न हो जाए। वे ऐसी सपाट पिचों पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही।”
उन्होंने SRH के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी चर्चा की, “आप आंकड़े देखें तो पैट कमिंस ने आज अच्छा किया, लेकिन पहले मैच में 60 रन लुटा दिए थे। जंपा आज पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। मोहम्मद शमी ने भी 12 की इकॉनमी से रन दिए। अगर आप अपने होम ग्राउंड पर गेंदबाजों से ऐसी ही उम्मीद रखते हैं, तो उनका आत्मविश्वास खत्म हो सकता है।”
“एक ही स्टाइल में खेलकर कोई टूर्नामेंट नहीं जीतता” – वॉन
माइकल वॉन ने SRH को फ्लेक्सिबल बैटिंग अप्रोच अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर SRH परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता तो शायद वह 220-230 का स्कोर खड़ा कर सकता था।
“मैंने अभी तक किसी भी टीम को सिर्फ एक ही स्टाइल की क्रिकेट खेलकर कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतते नहीं देखा है। मुझे चिंता है कि सनराइजर्स सिर्फ एक ही रणनीति के साथ खेल रहे हैं। हां, आक्रामकता दिखाना जरूरी है, लेकिन हर बार ऐसा करना संभव नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज वे इसलिए हारे क्योंकि वे जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे। अगर वे थोड़ा स्मार्ट खेलते तो क्या वे 220-230 का स्कोर बना सकते थे? हो सकता है। लेकिन यह सिर्फ कहना आसान है। मैंने अब तक किसी भी फ्रेंचाइज़ी लीग या बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट को सिर्फ एक स्टाइल की क्रिकेट खेलकर जीतते नहीं देखा है।”
SRH की रणनीति पर उठे सवाल
SRH ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का स्कोर खड़ा किया था और 44 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन LSG के खिलाफ उसी तरह की रणनीति कारगर नहीं रही।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या SRH अपनी बल्लेबाजी रणनीति में बदलाव करती है या नहीं। माइकल वॉन की सलाह SRH के लिए एक चेतावनी की तरह है, क्योंकि अगर टीम अपनी कमजोर गेंदबाजी के चलते मैच हारती रही तो आगे चलकर प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।