IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, जहां पहले मुकाबले में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया।
इसके बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके घरेलू मैदान चेपॉक पर 50 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। RCB ने इस जीत के साथ चेपॉक स्टेडियम में 17 साल पुराना हार का सिलसिला तोड़ा।
सहवाग का मजाकिया तंज, बोले – “गरीबों को भी रहने दो”
RCB की इस शानदार फॉर्म के चलते वे आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में RCB के बिना ट्रॉफी वाले इतिहास को लेकर उन पर तंज कसा।
एक वायरल वीडियो में सहवाग ने RCB के टॉप पोजीशन पर होने पर चुटकी लेते हुए कहा, “गरीबों को भी तो रहने दो, फोटो ले लो थोड़ी देर। पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे। तुम क्या सोच रहे थे, मैं पैसों की बात कर रहा हूं? नहीं, फ्रेंचाइजी तो हर सीजन में 400-500 करोड़ कमाती हैं। मैं उन लोगों को ‘गरीब’ कह रहा हूं, जिन्होंने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती।”
यहाँ देखें वीडियो:
Virendra Sehwag trolled both Kohli and RCB at the same time😹😭🤣
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) March 31, 2025
RCB का ट्रॉफीलेस इतिहास
RCB ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। वे 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन हर बार ट्रॉफी जीतने से चूक गए। हालांकि, वे अकेले नहीं हैं, पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) जैसी टीमें भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही हैं।
RCB का अगला मुकाबला
अब RCB अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। यह मैच उनके घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा। फैंस की नजर इस बात पर होगी कि क्या RCB इस बार अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर पाएगी या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।