IPL 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। LSG ने 20 ओवर में 171/7 रन बनाए, जिसमें निकोलस पूरन (44), आयुष बडोनी (41) और अब्दुल समद (27) ने अहम योगदान दिया।
LSG की खराब शुरुआत, पूरन-बडोनी ने संभाला मोर्चा

पहली ही गेंद पर मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए, जिससे LSG को बड़ा झटका लगा। एडेन मार्करम (28) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वे लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान ऋषभ पंत (2) भी फ्लॉप रहे और मैक्सवेल की गेंद पर चहल को कैच थमा बैठे। 4.5 ओवर में LSG का स्कोर 35/3 हो गया, जिससे टीम मुश्किल में नजर आई। इसके बाद निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
अब्दुल समद का तूफान, LSG ने दिए 172 रनों का लक्ष्य
डेथ ओवर्स में अब्दुल समद (27 रन, 12 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेविड मिलर (19) ने भी कुछ उपयोगी रन जोड़े। पंजाब के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में रन रोकने की कोशिश की लेकिन समद ने आक्रामक अंदाज में खेलकर LSG को 171/7 तक पहुंचा दिया।
PBKS के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, खासतौर पर अर्शदीप सिंह (4 ओवर, 43 रन, 3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। लॉकी फर्ग्यूसन (3 ओवर, 26 रन, 1 विकेट), ग्लेन मैक्सवेल (3 ओवर, 22 रन, 1 विकेट) और मार्को यानसेन (4 ओवर, 28 रन, 1 विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की। युजवेंद्र चहल (4 ओवर, 36 रन, 1 विकेट) ने बीच के ओवरों में विकेट लिया और LSG को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
PBKS के सामने 172 रनों की चुनौती, क्या कर पाएंगे चेज?
LSG ने बोर्ड पर 171 रन टांग दिए हैं, जो इस पिच पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर माना जा सकता है। PBKS की टीम में श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े बल्लेबाज हैं, जो इस लक्ष्य को आसानी से चेज कर सकते हैं। फिलहाल, जीत का अनुमान PBKS के पक्ष में 62.97% है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि, क्या LSG के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाएंगे, या फिर PBKS इस टारगेट को आसानी से चेज कर लेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।