Jos Buttler: चोटिल हुए इंग्लैंड के वनडे कप्तान जोस बटलर, नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज से ODI सीरीज
Jos Buttler: इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह अब लियम लिविंगस्टोन टीम की कप्तानी करेंगे।

Jos Buttler: इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। अब उनकी अनुपस्थिति में अगले सप्ताह से शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में लियम लिविंगस्टोन इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले भी बटलर (Jos Buttler) पिछले महीने चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
Jos Buttler का क्रिकेट करियर :-

जोस बटलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 57 टेस्ट, 181 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 31 की औसत से 2907 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं वनडे क्रिकेट में बटलर (Jos Buttler) के नाम 11 शतक और 26 फिफ्टी है। इस फॉर्मेट में उन्होंने (Jos Buttler) 5022 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में 35.9 की औसत से 3264 रन बनाए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने (Jos Buttler) 1 शतक और 24 अर्धशतक ठोके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से कर सकते हैं वापसी :-

जोस बटलर (Jos Buttler) वेस्टइंडीज के खिलाफ 09 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा उनकी अनुपस्थिति में लिविंगस्टोन पहली बार वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। जबकि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हैरी ब्रूक ने कप्तानी की थी। जबकि टी20 सीरीज में फिल साल्ट ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
लियाम लिविंगस्टोन का क्रिकेट करियर :-

इस वर्तमान समय में लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैं। अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट, 30 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 16 रन है। जबकि वनडे में 666 रन है। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 815 रन बनाए हैं। वहीं अब देखन होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम लिविंगस्टोन कप्तानी में किस तरह से प्रदर्शन करती है। क्यूंकि अभी 31 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।