आज आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला कोलकाता के लोकप्रिय ग्राउंड ईडेन गार्डन में होगा, जो कि शाम के 7:30 बजे होगा। बता दें कि इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम 8 मैचों में से 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। इन सब के बाद आइए अब नजर दोनों टीमों की आज के मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
माना जा रहा है कि आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी इस पिच पर खूब रन बरसे थे। बता दें कोलकाता में तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 10.74 की है जबकि स्पिनर्स की 9.31 की रही है। कोलकाता की तरफ से इस मैदान पर सुनिल नारायण और वरुण चक्रवर्ती पंजाब के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आज का मैच की हाई स्कोरिंग रहेगा।
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुवील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: इस सीजन में इन तीन बल्लेबाजों के शतक के बाद भी हारी टीम
1 Comment
Pingback: Big decision of BCCI, now domestic cricketers will also be rich