KKR vs DC, IPL 2024: सोमवार को आईपीएल 2024 का 47 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया। इस मार्च में कोलकाता से हार के चलते अब दिल्ली की यह छठी हार थी।
इस मैच में हार के बाद अब दिल्ली 11 मैचों में से 5 मैच जीत कर 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है। इस हार के कहलते अब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर काफी नाखुश नजर आये। पंत का मानना है कि दिल्ली आज ख़राब बल्लेबाजी के चलते ही हारी है।
आज हमारे हारने का बस यही एक कारण था। हमारे बल्लेबाजों ने आज के मैच में पर्याप्त रन नहीं बनाये। जिससे हमारे गेंदबाज उस स्कोर का बचाव कर पाते। आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले का भी बचाव किया। पंत ने कहा कि आज के मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।
आगे पंत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस हार से हमारी टीम जल्दी ही काफी कुछ सीखेगी। और हम इस हार को जल्द ही भूल कर जीत की पटरी पर दोबारा से लौटेंगे। हर दिन एक टीम के लिए अच्छा नहीं होता है। एक पूरी टीम के रूप में हम जिस तरह से अपना अभियान आगे बढ़ा रहे है वह काफी अच्छा है।
इस तरह के मैच तो टी 20 क्रिकेट में आते ही रहते है। मुझे आसा थी कि हम 180 – 210 तक के स्कोर को आज के मैच में बना लेंगे। जो की हमारी टीम के लिए काफी अच्छा होता। पर आज हमारी टीम उस स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। जिससे हमने अपने गेंदबाजों के बचाव के लिए उनको पर्याप्त रन ही नहीं दिए। जिससे हम इस मैच को कोलकाता से हार गए।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 153 रन ही बनाये। इस मैच में दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी दिल्ली के 2 – 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 153 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर ही हांसिल कर लिया। कोलकाता के लिए फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंद पर 68 रन बनाए। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 23 गेंद पर 33 और वेंकटेश अय्यर 23 गेंद पर 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
वहीँ सुनील नरेन ने 15 रन बनाये। कोलकाता के लिए मिस्टर फिनिशर के नाम से मशहूर रिंकू सिंह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने कोलकाता के 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: india के 4 सबसे ज्यादा लोकप्रिय ई-गेमिंग प्लेटफॉर्म