Anil Kumble Urges BCCI to Give Rohit Sharma and Virat Kohli a Deserving Farewell: भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए मौजूदा समय भावनात्मक रूप से बेहद कठिन है। एक के बाद एक, दो दिग्गज बल्लेबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के संन्यास ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्वर्णिम युग पर विराम लगा दिया है। इन दोनों के रिटायरमेंट ने फैंस को न केवल चौंकाया, बल्कि भावुक भी कर दिया।
विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के ठीक एक दिन बाद भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बयान दिया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि रोहित और विराट को फील्ड पर एक सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए थी।
कुंबले ने क्यों उठाई फेयरवेल की मांग?
7 मई को रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। तभी से विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं। कुछ ही दिनों में कोहली ने भी साफ कर दिया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लगातार दो बड़ी घोषणाओं ने फैंस को तोड़कर रख दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे। और अब जब इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी टेस्ट सीरीज़ सामने है, उससे पहले दोनों ने ही मैदान छोड़ने का फ़ैसला कर लिया। ऐसे में कुंबले ने कहा कि BCCI को इन दोनों को ऐसा फेयरवेल देना चाहिए था, जो इनकी उपलब्धियों के स्तर के अनुरूप होता।
उन्होंने कहा, “अभी रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले संन्यास लिया और अब विराट कोहली ने। मैं मानता हूं कि इन तीनों (रोहित, कोहली और शायद अश्विन) को मैदान पर फेयरवेल मिलना चाहिए था। ये जिम्मेदारी उन लोगों की है जो फैसले लेते हैं। ये सोशल मीडिया का ज़माना है, लेकिन मैदान पर फैंस की मौजूदगी में जो माहौल बनता है, उसकी बात ही कुछ और होती।”
टीम इंडिया को खलेगी विराट-रोहित की कमी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को एक सही दिशा दी। विराट ने टेस्ट क्रिकेट को नई पहचान दी और रोहित ने उसे मजबूती दी। कुंबले मानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में इन दोनों की कमी टीम को गहराई से महसूस होगी।
उन्होंने कहा, “रोहित ने एक समय तक कप्तानी की, और विराट शायद भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे हैं। ऐसे में ये स्वाभाविक था कि उनमें से कोई एक तो टीम में होता। इंग्लैंड का दौरा मुश्किल होता है, पांच टेस्ट खेलने हैं, और मुझे लगता है कि ये फैसला चयनकर्ताओं के लिए भी चौंकाने वाला रहा होगा। मुझे पूरा यक़ीन है कि वे उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे होंगे।”
अब अगला कप्तान कौन?
भारत को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करनी है, और पहला टेस्ट 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन कप्तानी को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। रोहित और कोहली के बाद टेस्ट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, यह देखने वाली बात होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।