Mahesh Tambe Becomes Fastest Bowler to Take Five Wickets in T20I History: एस्टोनिया के खिलाफ एस्टोनियन नेशनल क्रिकेट और रग्बी ग्राउंड, तेलिन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में फिनलैंड के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर सका था।
तांबे ने इस मुकाबले में सबसे तेज 5 विकेट झटककर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से फिनलैंड ने न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की।
महेश तांबे ने महज 8 गेंदों के अंदर चटकाए 5 विकेट
महेश तांबे ने इस मुकाबले में महज 8 गेंदों के अंदर 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने बहरीन के जुनैद अज़ीज़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2022 में जर्मनी के खिलाफ 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे।
तांबे के स्पेल की बात करें तो, उनकी गेंदबाज़ी के आगे एस्टोनिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए। उन्होंने स्टेफन गुच, साहिल चौहान, मोहम्मद उस्मान, रुपम बरुआ और प्रणय गीवाला को पवेलियन भेजा। महेश ने इस मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
टी20I में सबसे तेज़ 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
महेश तांबे अब इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं। उनसे पहले जो चार गेंदबाज़ सबसे तेज़ 5 विकेट लेने वालों की सूची में थे, वे अब उनके नीचे खिसक चुके हैं। इनमें अफगानिस्तान के राशिद खान, मलावी के मोअज़्ज़म बैग और मलेशिया के खिज़र हयात शामिल हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि 11-11 गेंदों में हासिल की थी।
फिनलैंड की शानदार वापसी
इस मुकाबले में फिनलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। एस्टोनिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन उसके बाद महेश तांबे की तूफानी गेंदबाज़ी ने पूरा मैच पलट दिया। एस्टोनिया की टीम आखिरी सात विकेट सिर्फ 37 रन पर गंवाकर 141 रन पर सिमट गई।
जवाब में उतरी फिनलैंड ने 10 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस रन चेज में अरविंद मोहन ने 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
तांबे का रिकॉर्ड भविष्य के लिए मिसाल
महेश तांबे का यह रिकॉर्ड न सिर्फ फिनलैंड क्रिकेट के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह दुनियाभर के उभरते क्रिकेटिंग नेशंस को प्रेरणा भी देगा। छोटे देशों से आने वाले खिलाड़ी अब यह मानने लगे हैं कि वे भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम बना सकते हैं। महेश तांबे की यह उपलब्धि इस सोच को और मजबूत करती है।
T20I क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
1. महेश तांबे (फिनलैंड) – 8 गेंद
2. जुनैद अज़ीज़ (बहरीन) – 10 गेंद
3. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 11 गेंद
4. मोअज़्ज़म बैग (मलावी) – 11 गेंद
5. खिज़र हयात (मलेशिया) – 11 गेंद
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।