भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल खेलने की तैयारियों में व्यस्त हैं। इससे पहले, सेमीफाइनल मैच के दौरान एक काम करके वह मुस्लिम धर्म के मानने वालों के निशाने पर आ गए। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने भी शमी पर चौंकाने वाला बयान दिया है।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। उन्हें रोजा का ध्यान न रखने के चलते सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
AIMJ अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने मोहम्मद शमी को बताया क्रिमिनल
मोहम्मद शमी द्वारा रोजा का पालन ना करने के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने उन्हें क्रिमिनल करार दिया है। उन्होंने शमी के चर्चित क्रिकेटर होने के बावजूद पूरी दुनिया के सामने धर्मविरोधी काम करने पर शरीयत का हवाला देते हुए उन्हें दोषी बताया।
मौलाना ने कहा, “रोजा इस्लाम के पांच फर्जों में से एक है। जो भी स्वस्थ व्यक्ति रोजा नहीं रखता, वो गुनहगार होता है। मोहम्मद शमी ने मैदान पर पानी या एनर्जी ड्रिंक पीकर गलत संदेश दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर शमी खेल रहे हैं तो इसका मतलब वो पूरी तरह फिट हैं। ऐसे में उनका रोजा ना रखना शरीयत के अनुसार अपराध है। उन्हें अल्लाह के सामने इसका जवाब देना होगा।”
सोशल मीडिया पर भड़का मुस्लिम समुदाय
शमी की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी आलोचना की है। कई यूजर्स ने लिखा कि एक बड़े खिलाड़ी होने के नाते शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए था। हालांकि, कुछ फैंस ने शमी का समर्थन भी किया और कहा कि एक खिलाड़ी के लिए फिट रहना ज्यादा जरूरी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा भारत का मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अब 9 मार्च को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि शमी फाइनल में भी अपना जलवा बिखेरें।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।