Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, BCCI ने किया कन्फर्म

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिट घोषित नहीं किया गया है।

Google News Sports Digest Hindi

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) को फिट घोषित नहीं किया गया है। तभी तो अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट के लिए वहां पर नहीं जाने वाले है। वहीं इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है।

BCCI Has Set A Huge Condition For Mohammed Shami's Return To Team India
Mohammed Shami

अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। क्यूंकि बीसीसीआई ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) की फिटनेस पर अपडेट दिया है। अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि शमी बीजीटी के बचे हुए दो टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं और वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

Mohammed Shami Wreaked Havoc With His Bowling In Ranji Trophy
Mohammed Shami

इसके अलावा बीजीटी के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) काफी ज्यादा हॉट टॉपिक बने हुए थे। तभी से ही उनको लेकर काफी बात हो रही थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं। यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी अपनी टखने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Mohammed Shami
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

इसके बाद उनके (Mohammed Sham) पैर की सर्जरी हुई थी। वहीं अब उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद रिकवर भी कर लिया था। जिसके चलते हुए वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे। इसको लेकर अब बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि उनकी अब लेफ्ट नी (घुटने) में हल्की सूजन आ गई है। ऐसा लगातार गेंदबाजी वर्कलोड की वजह से हुआ।

घरेलू क्रिकेट में लगातार बॉलिंग कर रहे थे शमी :-

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी सभी 9 मुकाबले खेले थे। इसके अलावा वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी एक्सट्रा गेंदबाजी कर रहे थे। इतनी ज्यादा तैयारी के चलते हुए ही तो उनके घुटने में फिरसे थोड़ी सूजन देखी गई है।

Mohammed Shami Is Set To Return To Competitive Cricket
image source via getty images

इस समय शमी (Mohammed Sham) पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी नजर बना रखी है। तभी तो उन्होंने शमी को लेकर यह बताया है कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और सर्जरी के बाद उनका रिहैब भी पूरा हो गया है। टीम उनको पूरी तरह से मॉनिटर कर रही है। इसके अलावा वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते है। इस बात की अभी कोई समयसीमा नहीं दी गई है।

Mohammed Sham का क्रिकेट करियर :-

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उनके नाम टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 में 24 विकेट दर्ज है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More