Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और हर एक टीम अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही है। यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के मैच में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। टी-20 मैच में जितनी अहमियत बल्लेबाजों की होती है उतनी ही अहमियत गेंदबाजों की भी होती है। किसी भी टीम के जीत में अहम किरदार गेंदबाज ही निभाते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के 5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History का रिकॉर्ड बनाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में दर्ज किया पहली जीत
Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ और यूगांडा की टीम ने पापुआ पर 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के साथ-साथ उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पहली जीत भी दर्ज किया। इसी के साथ यूगांडा के तेज गेंदबाज फ्रैंक नसुबुगा ने सबसे अच्छा इकोनॉमिकल स्पेल डालनें का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History: फ्रैंक नसुबुगा

यूगांडा के 43 वर्षीय आलराउंडर फ्रैंक नसुबुगा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे किफायती स्पेल डालने का रिकॉर्ड बना दिया।दरअसल. फ्रैंक ने पापुआ के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 2 मेडन ओवर, 2 विकेट और 4 रन देते हुए Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History का रिकॉर्ड बनाया। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे किफायती स्पेल है।
एनरिक नार्टजे
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। उन्होंने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 7 रन खर्चे और Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History का सबसे किफायती स्पेल डालने के मामले में इस लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर आते हैं।
अजंता मेंडिस
श्रीलंका के इस गेंदबाज ने जब अपना डेब्यू किया था। उस दौरान भारत के खिलाफ अपनी कलात्मक गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। उसके बाद उन्होंने जिम्बाम्बे के खिलाफ हुए मैच में जबरजस्त गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन ही खर्चे थे। उस दौरान उनका ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History की लिस्ट में मेंडिस तीसरे नंबर पर आते हैं।
महमदुल्लाह
बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड 2014 में ये रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 8 रन देकर Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History का ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस तरह इस लिस्ट में महमदुल्लाह चौथे स्थान पर हैं।
वनिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा इस लिस्ट में 5वें पायदान पर आते हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में यूएई के खिलाफ हुए मैच के दौरान अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन दिए थे। इस प्रकार हसरंगा ने Most Economical 4 Over Spell In T20 World Cup History का ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
1 Comment
Pingback: Controversial Moments In Srilanka vs Bangladesh: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए ऐसे तीन बवाल जिन्हें जाननें के बाद आप भी कर स