Most Wickets in UP T20 League History: UP टी20 लीग की शुरुआत 2023 में हुई और अब तक इसके दो सीजन खेले जा चुके हैं। 2025 में 17 अगस्त से इसके तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच दिया है, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले सीजन से ही कुछ गेंदबाज लगातार अपनी धारदार गेंदबाजी से छाप छोड़ने में सफल रहे और विकेट चटकाकर अपनी टीमों को मजबूती प्रदान की।
दोनों सीजन मिलाकर अब तक कई गेंदबाजों ने शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन पांच गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपनी निरंतरता और असरदार गेंदबाजी से खास पहचान बनाई। वह नियमित रूप से विकेट लेते रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। इसी क्रम में आइए नजर डालते हैं UP टी20 लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों पर।
ये हैं UP टी20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
5. विप्रज निगम (लखनऊ फॉल्कंस) – 20 विकेट
लखनऊ फॉल्कंस के विप्रज निगम ने 2024 सीजन में शानदार गेंदबाजी की और टीम के प्रमुख गेंदबाजों में गिने गए। उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में 20 विकेट झटके और कई मौकों पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
विप्रज निगम 2023 में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन 2024 में आते ही वह लखनऊ फॉल्कंस के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन गए। सिर्फ एक सीजन में 20 विकेट लेना उनकी गेंदबाजी क्षमता और प्रभाव को दर्शाता है।
4. अटल बिहारी राय (काशी रुद्रास) – 25 विकेट
काशी रुद्रास के अटल बिहारी राय ने 2023 सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने उस सीजन में 11 मैचों में 25 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
हालांकि, 2024 के सीजन में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सिर्फ एक सीजन में ही उन्होंने जो प्रदर्शन किया, उसने उन्हें UP टी20 लीग के इतिहास में टॉप गेंदबाजों में शामिल कर दिया।
3. ज़ीशान अंसारी (मेरठ मेवेरिक्स) – 24 विकेट
मेरठ मेवेरिक्स के ज़ीशान अंसारी ने 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया। उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए और उस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बने।
हालांकि, ज़ीशान 2023 में लीग का हिस्सा नहीं थे, लेकिन 2024 में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की जिसने उन्हें सीधा ऑल-टाइम टॉप गेंदबाजों की सूची में ला खड़ा किया।
2. विनीत पंवार (कानपुर सुपरस्टार्स) – 27 विकेट
कानपुर सुपरस्टार्स के विनीत पंवार ने दोनों सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 2023 में 8 मैचों में 14 विकेट झटके थे, जबकि 2024 में 13 मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की।
विनीत पंवार के नाम दोनों सीजन मिलाकर 21 मैचों में कुल 27 विकेट दर्ज हैं। लगातार दो साल तक असरदार गेंदबाजी करने की वजह से उन्होंने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
1. यश गर्ग (मेरठ मेवेरिक्स) – 33 विकेट
मेरठ मेवेरिक्स के तेज गेंदबाज यश गर्ग UP टी20 लीग के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने दोनों सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेटों की झड़ी लगाई।
2023 सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे और 2024 में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए। इस तरह दोनों सीजन मिलाकर यश गर्ग ने 23 मैचों में कुल 33 विकेट झटके और अब तक इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।