Mohammad Abbas Created History: नैपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक किसी और बल्लेबाज के नाम नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में उन्होंने महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्होंने क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
मोहम्मद अब्बास ने किया डेब्यू में जबरदस्त प्रदर्शन

मोहम्मद अब्बास पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर अजहर अब्बास के बेटे हैं। उनका परिवार लाहौर से ताल्लुक रखता है, लेकिन अब्बास ने अपना करियर न्यूजीलैंड में बनाया। वहीं की घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली और उन्होंने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया। मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
The moment 21-year-old Muhammad Abbas registered the fastest-ever fifty on ODI debut! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/6KtLNYbLIh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
चैपमैन का शतक, मिचेल ने भी किया कमाल

अब्बास की तूफानी पारी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 132 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि डेरिल मिचेल ने भी 76 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से इरफान खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा आकिफ जावेद और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए।
वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
24 गेंद – मोहम्मद अब्बास (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 2025)
26 गेंद – क्रुणाल पांड्या (भारत बनाम इंग्लैंड, 2021)
26 गेंद – एलिक अथानाजे (वेस्टइंडीज बनाम यूएई, 2023)
33 गेंद – इशान किशन (भारत बनाम श्रीलंका, 2021)
35 गेंद – जॉन मॉरिस (इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1991)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।