Shikhar Dhawan stops the fight between Asim Riaz and Rajat Dalal: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन हाल ही में रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए, जहां एक अप्रत्याशित घटना घट गई। इस इवेंट में पूर्व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। धवन को इस झगड़े को शांत करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा।
शिखर धवन ने रोकी आसिम रियाज और रजत दलाल की लड़ाई
मुंबई में शनिवार (29 मार्च) को आयोजित इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आसिम ने गुस्से में रजत को कई बार पीछे हटने के लिए कहा और फिर उन्हें धक्का दे दिया।
स्थिति बिगड़ते देख शिखर धवन ने बीच में आकर दोनों को अलग किया। वीडियो में धवन को दोनों के बीच आकर विवाद को शांत कराते हुए देखा जा सकता है। वहीं, इस इवेंट का हिस्सा रहीं अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने खुद को इस विवाद से दूर रखा और बिना कुछ बोले इसे बनी रहीं।
यहाँ देखें वीडियो:
Kalesh b/w #RajatDalal and #AsimRiaz at a press conference pic.twitter.com/AKFh1jness
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 29, 2025
पहले भी विवादों में रहे हैं आसिम रियाज और रजत दलाल
यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज और रजत दलाल किसी विवाद में फंसे हैं। आसिम इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से भी एक विवाद के चलते बाहर हो चुके हैं। वहीं, रजत का भी अन्य रियलिटी शो के प्रतिभागियों से झगड़ा करने का इतिहास रहा है।
शिखर धवन ने ‘बैटलग्राउंड’ से जुड़ने पर खुशी जाहिर की
इस इवेंट के दौरान शिखर धवन ने शो ‘बैटलग्राउंड’ से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि सच्ची ताकत केवल शारीरिक शक्ति नहीं होती, बल्कि अपनी सीमाओं को पार करना, मानसिक रूप से मजबूत रहना और जीत की इच्छा को बनाए रखना भी जरूरी होता है। ‘बैटलग्राउंड’ इन सभी गुणों को प्रदर्शित करने के लिए एकदम सही मंच है, और मैं इन मजबूत प्रतियोगियों का मेंटर बनने के लिए उत्साहित हूं। यह एक अनोखा मुकाबला होने वाला है!”
कब और कहां देख सकते हैं ‘बैटलग्राउंड’?
‘बैटलग्राउंड’ अप्रैल में प्रीमियर होगा और इसे अमेज़न MX प्लेयर, अमेज़न की शॉपिंग ऐप और प्राइम वीडियो की वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।