IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही घर में 17 साल बाद हराकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद विराट कोहली और MS धोनी के बीच का एक खास लम्हा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच के बाद विराट कोहली ने धोनी को गले लगाया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया और यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई।
RCB ने 17 साल बाद चेपॉक में तोड़ी CSK की बादशाहत
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह चेपॉक में CSK की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले RCB ने 2008 में चेन्नई को उनके घर में हराया था, लेकिन इसके बाद से हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार, कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत RCB ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पाटीदार और टिम डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 198/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पाटीदार ने 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, उन्हें 17 के स्कोर पर दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद), फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद), देवदत्त पडिक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया।
मैच के अंतिम ओवर में टिम डेविड ने सम करन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिससे RCB 200 के करीब पहुंच गई।
जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, CSK का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
CSK की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में ही राहुल त्रिपाठी (5) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर उसी ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (0) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने भी जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए।
रचिन रविंद्र (41 रन, 31 गेंद) को छोड़कर CSK के अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। दीपक हूडा (4), सैम करन (8) और शिवम दुबे (19 रन, 15 गेंद) भी कुछ खास नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा ने 25 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके।
धोनी ने फिर दिखाया जलवा, लेकिन जीत से रहे दूर
महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और नाबाद 30 रन (16 गेंद) बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 छक्के भी जड़े। इसी के साथ धोनी IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सुरेश रैना (4687 रन) को पीछे छोड़ते हुए 4699 रन पूरे किए।
RCB के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके (3/21), जबकि यश दयाल ने 2/18 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2/28 का प्रभावी प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने लगातार CSK को दबाव में रखा और अंत में 50 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
CSK के गेंदबाजों का प्रदर्शन
चेन्नई के लिए नूर अहमद (3/36) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लिए थे और इस मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। इसके अलावा, मथीशा पथिराना ने भी डेथ ओवरों में दो विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विराट कोहली और धोनी का खास लम्हा वायरल
मैच के बाद, विराट कोहली ने एमएस धोनी को गले लगाया और दोनों के बीच यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोहली और धोनी के बीच गहरी दोस्ती है, और यह भावनात्मक लम्हा क्रिकेट फैंस के लिए किसी यादगार क्षण से कम नहीं था।
RCB की इस बड़ी जीत ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है, जबकि CSK को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत होगी। IPL 2025 में आगे दोनों टीमें किस तरह प्रदर्शन करेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।