Queensland vs South Australia Final: साउथ ऑस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर शेफील्ड शील्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ 29 सालों के लंबे अंतराल के बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है। इस धमाकेदार मुकाबले में 11 विकेट झटकने वाले 30 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहली पारी में मात्र 95 रनों पर सिमटी क्वींसलैंड

इस मुकाबले में क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण के सामने मात्र 95 रनों पर धराशाई हो गई। इस मुकाबले में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया और उन्होंने अपने 11.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान क्वींसलैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ABSOLUTE SCENES IN ADELAIDE! South Australia win the #SheffieldShield for the first time in 29 years! 🎉 pic.twitter.com/WpACaA876L
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 29, 2025
क्वींसलैंड को 95 रन पर समेटने के बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए, जिसमें जेक लेहमन के शतक का बड़ा योगदान रहा। लेहमन ने मिडिल ऑर्डर में आकर 152 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाकर अपनी टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 176 रनों की अहम बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्वींसलैंड ने दूसरी पारी में बनाए 445 रन

दूसरी पारी में जैक ग्लेटॉन और जैक विल्डरमुथ की शतक की बदौलत क्ववींसलैंड ने दूसरी पारी में 445 रन बनाए।टीम मकी तरफ से जैक ने 249 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए तो वहीं, विल्डरमुथ ने 140 गेंदों में 111 रन की पारी खेली।
29 साल बाद जीता शेफील्ड शील्ड का खिताब
पहली पारी में क्वींसलैंड के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों की अहम बढ़त हासिल किया था। इस प्रकार अब साउथ ऑस्ट्रेलिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए कुल 270 रन बनाने थे, जिसे इस टीम ने मात्र 6 विकेट खोकर अपनी टीम को 29 सालों के बाद शेफील्ड शील्ड का ख़िताब अपने नाम करने में सफल रही। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में जेसन सांघा ने 126 रन जबकि एलेक्स कैरी ने 105 रन की पारी खेलकर साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।
ब्रेंडन डॉगेट ने फाइनल मैच में लिए 11 विकेट

क्ववींसलैंड की दूसरी पारी के दौरान भी साउथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने इस बार भी क्ववींसलैंड के 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इस तरह फाइनल मैच की दोनों पारियों को मिलाकर ब्रेंडन डॉगेट ने कुल 11 विकेट अपने नाम किए।
.स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।