पाकिस्तान की घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ जिसमें आयरलैंड की टीम को सितंबर-अक्टूबर 2025 में दौरा करना था, अब स्थगित कर दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट आयरलैंड ने आपसी सहमति से इस सीरीज़ को 2027 में आयोजित करने का फैसला लिया है।
इस सीरीज़ में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने थे। यह आयरलैंड की पुरुष टीम का पाकिस्तान का पहला दौरा होता, जिसे लेकर मई 2024 में आधिकारिक घोषणा की गई थी। PCB ने इस सीरीज़ को अपनी 2025 की घरेलू सीज़न विंडो में शामिल किया था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
क्यों टली यह सीरीज़?
सितंबर-अक्टूबर की विंडो पाकिस्तान क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद व्यस्त हो चुकी है। फिलहाल पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ खेल रहा है और इसके तुरंत बाद अफगानिस्तान और यूएई के साथ एक टी20 ट्राई सीरीज़ प्रस्तावित है।
इसी अवधि में 9 से 28 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन होगा, जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है। इसके अलावा अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के लिए कोई सही विंडो नहीं बची थी।
PCB ने दी सफाई
PCB के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट ने ESPNcricinfo से बातचीत में बताया, “हम अपने घरेलू सीज़न के कंटेंट को दो हिस्सों में बेहतर ढंग से बांटना चाहते थे। एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए आयरलैंड सीरीज़ को आगे बढ़ाना दोनों बोर्ड्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हुआ।”
T20 को लेकर पाकिस्तान की प्राथमिकता
पाकिस्तान इस वक्त वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अधिक से अधिक टी20 क्रिकेट खेलना चाहता है। PCB ने पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज़ में टी20 मैचों की संख्या बढ़ाई थी और वनडे मैचों को कम कर दिया था, जिसे बाद में पूरी तरह रद्द करना पड़ा।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज़ को भी पूरी तरह टी20 फॉर्मेट में बदलने की योजना थी, लेकिन कुछ अन्य कारणों से वह मुमकिन नहीं हो सका। अफगानिस्तान के खिलाफ भी अब एक टी20 ट्राई सीरीज़ खेली जाएगी।
आयरलैंड की ओर से कोई बाधा नहीं
इस सीरीज़ के दौरान आयरलैंड टीम के शेड्यूल में कोई टकराव नहीं था, लेकिन फिर भी यह फैसला दोनों बोर्ड्स ने मिलकर लिया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड भी इस बात से सहमत है कि सीरीज़ को 2027 तक टालना सभी के हित में है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।