Peshawar Zalmi Signed George Linde as Corbin Bosch’s Replacement in PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में पेशावर जाल्मी ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में लिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में खेलने के लिए अपना PSL कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था। पेशावर जाल्मी ने PSL 2025 के रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में लिंडे को अपने स्क्वाड में शामिल किया।
कॉर्बिन बॉश के PSL छोड़ने से बढ़ा विवाद
कॉर्बिन बॉश को पेशावर जाल्मी ने PSL 2025 के ड्राफ्ट में डायमंड कैटेगरी में चुना था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने यह फैसला तब किया जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें लिज़ार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।
इस फैसले के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बॉश को कानूनी नोटिस भेजा। इसके बाद PSL 2025 का रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट आयोजित किया गया, जिसमें पेशावर जाल्मी ने जॉर्ज लिंडे को अपने दल में शामिल कर लिया।
कौन हैं जॉर्ज लिंडे?
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे PSL 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 2 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 159 रन (स्ट्राइक रेट 145) और 20 विकेट (इकोनॉमी 6.94) दर्ज हैं।
लिंडे ने हाल ही में दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी, जहां उन्होंने चार विकेट लेने और 40 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बने थे।
अन्य टीमों ने भी किए रिप्लेसमेंट्स
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एलेक्स केरी को रासी वैन डर डुसेन की जगह स्क्वाड में शामिल किया है। इसके अलावा, कराची किंग्स ने लिटन दास और केन विलियमसन, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मार्क चैपमैन और पेशावर जाल्मी ने नाहिद राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ा है।
PSL 2025 और IPL 2025 के शेड्यूल में होने वाला है टकराव
PSL 2025 का आगाज 11 अप्रैल 2025 से होगा और इसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा। वहीं, IPL 2025 पहले ही 22 मार्च से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। इस कारण कई क्रिकेटर PSL छोड़कर IPL खेलने का फैसला कर रहे हैं, जिससे PSL फ्रेंचाइजियों को अपनी टीमों में बदलाव करने पड़ रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।