RR vs KKR IPL 2025 Match Report: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में KKR ने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की, जिसमें अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी क्विंटन डी कॉक (61 गेंदों पर 97* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम को पहला झटका 33 रनों पर ही लग गया जब संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की और 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें चलता किया।
राजस्थान की पारी में सबसे अहम योगदान ध्रुव जुरेल का रहा, जिन्होंने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने भी 7 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम को 151 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोईन अली ने 23 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
डिकॉक की पारी ने पलटा पूरा मैच
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत धीमी रही। टीम को पहला झटका 41 रनों पर लगा, जब मोईन अली 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (18 रन) ने क्विंटन डिकॉक के साथ 29 रनों की साझेदारी की, लेकिन 10वें ओवर में उनका भी विकेट गिर गया।
इसके बाद डिकॉक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया। उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उनके साथ अंकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में 22 रन की पारी खेली और टीम को 17.3 ओवरों में ही जीत दिला दी।
राजस्थान की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी रियान पराग ने की, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन दिए। लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में ज्यादा सफल नहीं हो सका।
मैच में घटी दिलचस्प घटना, फैन ने छुए रियान पराग के पैर
मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली। जब राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग गेंदबाजी करने आए, तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में आ गया और उनके पैर छूने लगा। यह वाकया 12वें ओवर में हुआ, जिससे खेल कुछ देर के लिए बाधित हुआ। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने फैन को मैदान से बाहर निकाला।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।