गुवाहाटी में खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसने IPL की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की गेंदबाजी के समय एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और उनके पैर छू लिए। यह घटना मैच की दूसरी पारी के 12वें ओवर में घटी, जब रियान पराग गेंदबाजी करने आए थे।
कैसे हुआ यह वाकया?
जैसे ही रियान पराग ने गेंदबाजी की कमान संभाली, वैसे ही एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में दाखिल हुआ और सीधा पराग के पास पहुँचकर उनके पैर छूने लगा। पराग इस घटना से थोड़ा हैरान जरूर हुए, लेकिन उन्होंने शांति बनाए रखी। इसके तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उस प्रशंसक को मैदान से बाहर निकाल दिया, जिससे खेल बाधित न हो। हालांकि, इस घटना ने IPL में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 151/9 का स्कोर बना सकी, जो कोलकाता जैसी मजबूत टीम के लिए एक आसान लक्ष्य माना जा रहा था।
रियान पराग ने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 25 रन खर्च किए। खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे और उन्हें 48 गेंदों में 62 रनों की जरूरत थी।
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
IPL जैसे हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम होती है। लेकिन इस तरह की घटनाएँ दर्शाती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं चूक हुई है। अगर फैन के इरादे सही न होते, तो यह घटना गंभीर रूप भी ले सकती थी। यह पहली बार नहीं है जब कोई फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर खिलाड़ियों तक पहुंचा है, लेकिन हर बार इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।