RR vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को बीते मंगलवार के दिन अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। इसके बाद अब एक और कड़ा मुकाबला होने वाली है। बुधवार 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच फाइनल की रेस के लिए मैच होगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लेगी। बता दें कि ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी कड़ी में आइए अब आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
पिच रिपोर्ट
अब तक अहमदाबाद के मैदान पर जीतने भी मुकाबले खेले गए हैं, उस हिसाब से हम कह सकते हैं कि यहां पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां पर इससे पहले कई मुकाबले खेले जा चुके हैं, ऐसे में ट्रेक के धीमे होने के आसार हैं। हांलाकि इस दौरान बल्लेबाजों ने भी खूब रन बनाए हैं। आईपीएल सीजन 2024 में अहमदाबाद के मैदान पर केवल दो बार 200+ रन बन पाए हैं। लेकिन होम टीम गुजरात टाइटसं यहां पर एक बार 89 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। कुल मिलाकर कहा जाए तो 180 रन के आसपास अच्छा टोटल होगा।
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह रोठौड़।
विराट कोहली, फाफ डू-प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन।
1 Comment
Pingback: India will play its warm-up match on this new ground, ICC made another big announcement