Shaun Tait: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपनी टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। इसके चलते हुए अब वह आंद्रे एडम्स की जगह लेंगे। शॉन टैट अब नवंबर 2027 तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ काम करने वाले हैं।
इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि टैट इससे पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह साल 2007 की ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे।
नई जिम्मेदारी मिलने पर बोले टैट :-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने कहा है कि, “इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का अच्छा समय है। इस बीच अगर आप माने तो यह एक नए युग की तरह है। इस देश में तेज गेंदबाजों के साथ उनकी युवा प्रतिभा काफी शानदार है।

क्यूंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हर कोई प्रतिभा से परिणाम लाने की उम्मीद करता है। वहीं इस समय मेरा लक्ष्य युवा गेंदबाजों को तैयार कर बांग्लादेश टीम के लिए अधिक जीत हासिल करना है।” इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, “मैं मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्सुक हूं।”
टीम की कप्तानी में भी हुआ बदलाव :-

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी हाल ही में लिटन दास को टी-20 प्रारूप का कप्तान भी नियुक्त किया था। इसके चलते हुए अब वह टी-20 विश्व कप 2026 तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले हैं। इसके अलावा बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इसी महीने के अंत में UAE के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज भी खेलने वाली है।

इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूप को मिलाकर कुल 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 95 विकेट लिए थे। वहीं उस समय वह चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।