Shikhar Dhawan: नेपाल प्रीमियर लीग में पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने खेली धमाकेदार पारी, जानिए उनके आंकड़े
Shikhar Dhawan: इस समय भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे है। इसके अलावा पहले मुकाबले में वह जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ खेलते हुए केवल 14 रन पर ही आउट हो गए थे।

Shikhar Dhawan: इस समय भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे है। इसके अलावा पहले मुकाबले में वह जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ खेलते हुए केवल 14 रन पर ही आउट हो गए थे।

वहीं अब इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उन्होंने (Shikhar Dhawan) अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ नाबाद रहते हुए 72 रनों की पारी खेली है। उनकी यह पारी काठमांडू गोरखा के खिलाफ मुकाबले में आई है। इसके अलावा अभी वह इस टूर्नामेंट में करनाली याक की तरफ से खेल रहे है।
Shikhar Dhawan ने खेली शानदार पारी :-
यह मुकाबला काठमांडू गोरखा और करनाली याक की टीमों के बीच खेला गया था। वहीं इस मुकाबले में करनाली याक पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस मुकाबले में करनाली याक की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। क्यूंकि टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लग गया। वहीं इस मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन बनाए। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के भी आए।

इसके अलावा इस दौरान उनका (Shikhar Dhawan) स्ट्राइक रेट 141.17 की रही थी। वहीं शिखर धवन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसके अलावा करनाली याक ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। लेकिन धवन की 72 रन की पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। क्यूंकि इस मुकाबले को काठमांडू गोरखा ने 3 विकेट से जीत लिया।
लीजेंड्स लीग में भी खेले थे धवन :-
इसी साल पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। तभी तो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेले थे। इसके अलावा इस टी-20 टूर्नामेंट में धवन ने कुल 6 मुकाबले खेले थे।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Shikhar Dhawan) 23.83 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 143 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। इसके अलावा इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। तभी तो टेस्ट में उन्होंने 34 मुकाबलों में खेलते हुए 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए है। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी आए है।

इसके अलावा इस दौरान उनका (Shikhar Dhawan) सर्वोच्च स्कोर 190 रन रहा है। वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 167 मैच की 164 पारियों में 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ कुल 6,793 रन बनाए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत भी 44.11 की रही है। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में धवन के नाम 68 मैच में 27.92 की औसत से 1,759 रन हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।