Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस शर्त को मानने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किया इनकार, जानिए
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल होने वाला है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच फिलहाल कोई समाधान निकलता हुआ नहीं दिख रहा है।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल होने वाला है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच फिलहाल कोई समाधान निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। क्यूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने (Champions Trophy) हाइब्रिड मॉडल को इस शर्त पर मानने की बात कही थी कि भारत में होने वाले ICC के आगामी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। तब पाकिस्तान की टीम भी इसी तरह (Champions Trophy) हाइब्रिड मॉडल में ही खेलेगी। इसके चलते हुए अब खबर यह आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया है।
Champions Trophy भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है :-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी वहां पर सुरक्षा चिंताओं के चलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भारत में आयोजित होने वाले ICC टूर्नामेंट के आयोजनों के लिए (Champions Trophy) हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जा सकता है। क्यूंकि हमारे देश भारत में कोई भी सुरक्षा खतरा नहीं है। तभी तो अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस बारे में ICC को अपना सुझाव दे दिया है।
हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान बोर्ड की शर्त :-
भारतीय क्रिकेट टीम अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले (Champions Trophy) सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में ही खेलेगी। इसके अलावा अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती है तो पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से यह भी कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई ICC टूर्नामेंट आयोजित करता है तो पाकिस्तान भी वहां खेलने नहीं जाएगा। उस समय पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगा। वहीं इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अमीरात क्रिकेट बोर्ड से भारत के मैचों का राजस्व साझा करेगा।
अगले दशक भारत करेगा इस टूर्नामेंट की मेजबानी :-
अगले दशक में भारत कुछ ICC टूर्नामेंट (Champions Trophy) की मेजबानी करने वाला है। इन मुकाबलों में 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप शामिल है।
वहीं इसके अलावा साल 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और 2031 के वनडे विश्व कप का आयोजन भी भारत में ही होना है। इसके अलावा साल 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भी भारत ने ही की थी। वहीं तब इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था।
पहले भी हाइब्रिड मॉडल पर समझौता कर चुका है पाकिस्तान :-
साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास ही थी। लेकिन तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था। तब भारतीय टीम ने एशिया कप के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।
जबकि नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। तब उस साल भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका की टीम को हराकर खिताब जीता था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।