Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। टीम को पहले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली और अब वनडे सीरीज में भी शर्मनाक प्रदर्शन किया। 2-0 की बढ़त लेने के बावजूद पाकिस्तान ने 3-2 से सीरीज गंवा दी। अंतिम वनडे में उन्हें 84 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया था।
कामरान अकमल ने PCB चेयरमैन को लताड़ा

इन निराशाजनक प्रदर्शनों के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर नक़वी टीम को सुधार नहीं सकते, तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
“यह शर्मनाक है। अगर PCB चेयरमैन टीम को सुधार नहीं सकते, तो उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। अपनी प्रतिष्ठा खराब मत करो। अगर नहीं छोड़ना चाहते, तो कम से कम टीम का स्तर सुधारो।” – कामरान अकमल
बॉलिंग अटैक पर उठाए सवाल
कामरान अकमल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की भी आलोचना की। उनका कहना है कि, बॉलर्स में अनुशासन की भारी कमी दिखी। “अगर पाकिस्तान के गेंदबाज इस तरह की पिचों पर बॉलिंग नहीं कर सकते, तो फिर कहां करेंगे? एशिया में कहते हैं कि बॉलर्स के लिए कुछ नहीं होता, लेकिन जहां मौका मिलता है, वहां भी कुछ नहीं कर पाते। अगर ऐसे ही चलता रहा, तो विपक्षी टीमों को हमारे खिलाफ विकलांग खिलाड़ियों को खिलाना पड़ेगा। हमें नहीं पता कि कहां बॉल डालनी है। इसका मतलब साफ है कि बदलाव की जरूरत है।”
टॉप ऑर्डर फेल, फहीम और नसीम ने संभाला मोर्चा
अंतिम वनडे में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। 21वें ओवर तक टीम का स्कोर सिर्फ 65/6 था। हालांकि, निचले क्रम में फहीम अशरफ और नसीम शाह ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 208 रनों तक पहुंचाया। कामरान अकमल ने इस पर भी नाराजगी जताई कि टीम को बल्लेबाजी में नसीम शाह जैसे गेंदबाजों से उम्मीद रखनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा :
“फहीम अशरफ ने हमें बचा लिया, लेकिन हमें नसीम से रन नहीं चाहिए, हमें उससे विकेट चाहिए। हमारे बल्लेबाजों की कोई रणनीति नहीं है। बाबर आजम आउट हुए और पूरी टीम बिखर गई। कोच को छोड़कर किसी को भी हार की परवाह नहीं है। यह पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है।”
अब आखिरी मैच में साख बचाने उतरेगी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में उतरेगी, जो 5 अप्रैल को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की कोशिश सिर्फ हार का अंतर कम करने की होगी, क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने अपने फैंस को पहले ही निराश कर दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।