Indian Batsmen: पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, जानिए
Indian Batsmen: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 295 रनों से जीत लिया था। भारतीय ने अभी सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
Indian Batsmen: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 295 रनों से जीत लिया था। भारतीय टीम ने अभी सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाने वाला है।
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अब टीम के साथ जुड़ चुके है। तभी तो अब भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर इस बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। इसके अलावा आइए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों के बारे में भी जानते है।
Indian Batsmen विराट कोहली :-
पिंक बॉल टेस्ट मैच में अभी तक खेलते हुए भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Indian Batsmen) विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में एक शतक भी लगा चुके हैं। साल 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए यह शतक लगाया था।
तभी तो अब वह पिंक बॉल से टेस्ट शतक लगाने वाले पहले और इकलौते भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsmen) भी हैं। वहीं उस समय उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ उस मुकाबले में 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी। तभी तो विराट कोहली के इस शतक के चलते हुए भारतीय टीम ने उस मुकाबले को पारी और 46 रनों से जीता था।
इसके अलावा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Indian Batsmen) विराट कोहली ने पिंक बॉल से खेलते हुए टेस्ट मुकाबलों में 200 से ज़्यादा रन बनाए है। इसके अलावा वह अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 4 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में खेलते हुए 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी आया है।
श्रेसय अय्यर :-
साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरू में पिंक-बॉल टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल मुकाबला खेला था। तब इस मुकाबले में इस बल्लेबाज (Indian Batsmen) ने काफी शानदार पारियां खेली थी। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को श्रीलंका की टीम से 238 रनों से जीत गई थी। क्यूंकि इस मुकाबले में अय्यर ने 92 और 67 रनों की पारियां खेली थी।
वहीं तब वह उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। उस समय भारतीय टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर पारी को घोषित किया था। तभी तो उस समय श्रीलंका की टीम भारत के द्वारा दिए गए 447 रनों को बनाने में विफल रही थी।
रोहित शर्मा :-
साल 2021 में भारतीय कप्तान (Indian Batsmen) रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने इस मुकाबले में खेलते हुए पहली पारी में 96 गेंदों में 66 रन रन बनाए थे।
वहीं इसके अलावा (Indian Batsmen) रोहित शर्मा के अर्धशतक के चलते हुए भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। तब उस मुकाबले में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 112 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन ही बनाए थे। इसके अलावा भारतीय टीम ने उस मुकाबले को केवल 2 दिन के अंदर ही 10 विकेट से जीत लिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।