Shoaib Malik: पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन थोड़ा थमा ही था कि पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हलचल मच गई है। PSL दोबारा शुरू होने की तैयारी में है, लेकिन उससे पहले ही छंटनी की आंधी चल पड़ी है और इस आंधी में सबसे पहला नाम जो उड़कर बाहर आया है, वो है शोएब मलिक का। आइए जानते हैं शोएब मलिक को नौकरी से निकाले जाने के पीछे की पूरी कहानी।
50 लाख की नौकरी और यूं छूटी मेंटॉर की कुर्सी?

शोएब मलिक को पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट “चैंपियंस कप” में स्टालियंस टीम का मेंटॉर बनाया गया था। PCB ने उन्हें पिछले साल 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था और उनकी सैलरी 50 लाख पाकिस्तानी रुपये थी। लेकिन अब खबर ये है कि उन्होंने मेंटॉर की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अंदर की खबरें कुछ और ही कहानी कहती हैं।
इस्तीफा दिया या दिलवाया गया?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इस्तीफा शोएब मलिक ने अपनी मर्जी से नहीं दिया, बल्कि PCB ने मजबूरी में उनसे दिलवाया है। बोर्ड अब बाकी मेंटॉर्स से भी पीछा छुड़ाने के मूड में है। यानी मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस, सरफराज अहमद और सकलेन मुश्ताक इन सभी खिलाड़ियों की भी बारी आने वाली है।

पिछले साल बने मेंटॉर, इस साल फायर?
26 अगस्त 2024 को PCB ने पांच दिग्गजों को मेंटॉर बनाया था, जिसमें डॉल्फिंस, लायंस, पैंथर्स, स्टालियंस और मारखोर्स की टीमें शामिल थी। लेकिन तब से ही सवाल उठने लगे थे कि क्या वाकई इनकी मेंटॉरशिप इतनी काबिल है कि 50 लाख रुपये सैलरी दी जाए? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भी इसपर सवाल उठाया था।
अब अगला नंबर किसका?

सूत्रों की मानें तो अब शोएब मलिक के बाद अगले कुछ हफ्तों में बाकी चारों मेंटॉर्स के इस्तीफे भी सामने आ सकते हैं। PCB के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी इस पूरे सिस्टम को रीसेट करना चाहते हैं। तो क्या शोएब मलिक वाकई निकाले गए या बस शांति से विदा हुए? ये सवाल अभी भी लोगों के मन में है। क्योंकि ऑफिशियली तो इस्तीफा कहा गया है, लेकिन अंदरखाने की खबर कुछ और इशारा कर रही है। एक बात तो तय है कि, पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर अब शुरू हो चुका है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।