साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने 2024-25 के लिए अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है और इस बार कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा झटका फैंस को उस समय लगा जब टीम के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
क्लासेन की अनदेखी बनी चर्चा का विषय

CSA के सूत्रों के मुताबिक, क्लासेन के भविष्य को लेकर गंभीर बातचीत चल रही थी और माना जा रहा है कि अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बजाय ग्लोबल टी20 लीग्स में ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है। यह फैसला फैंस के लिए जरूर हैरान करने वाला है, क्योंकि क्लासेन हाल के सालों में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए हैं।
मिलर और डसेन को भी फुल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला
अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर और रासी वैन डर डसेन को फुल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बजाय ‘हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट’ दिया गया है। इसका मतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी अब केवल चुनिंदा टूर्स और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही टीम का हिस्सा होंगे। CSA की योजना साफ है कि, वो इन सीनियर खिलाड़ियों की जगह धीरे-धीरे नए चेहरों को मौका देना चाहता है।
तीन नए चेहरों को मिला मौका

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें तीन नए नाम खासतौर पर ध्यान खींचते हैं, उनमें सबसे पहले लीजाड विलियम्स, सेनुरान मुथुसामी और 18 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका का नाम शामिल है। वहीं, डेविड बेडिंघम, विआन मल्डर और काइल वेरेयन को प्रमोशन मिला है। चोटिल होने के बावजूद नान्द्रे बर्गर को भी कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
CSA की नई सोच, युवाओं पर फोकस
साउथ अफ्रीका की इस नई लिस्ट से साफ है कि बोर्ड अब भविष्य की ओर देख रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को सीमित रोल में रखकर युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी का बाहर होना निश्चित तौर पर सुर्खियों में है, लेकिन शायद यही आधुनिक क्रिकेट का बदलता चेहरा है।
साउथ अफ्रीका केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-25

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: टेंबा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नान्द्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, विआन मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगीडी, कागिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेयन, लिजाड विलियम्स।
हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट: डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसां
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।