Sports Today Picks Top 10 Greatest ODI Knocks Ever
Top 10 Greatest ODI Knocks Ever: हाल ही में इंडिया टुडे के खेल समाचार यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टुडे ने वनडे क्रिकेट इतिहास की टॉप 10 महानतम पारियाँ चुनी हैं। अपनी इस सूची में उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों की पारियों को जगह दी है। इसके अलावा, सूची में 3 ऑस्ट्रेलियाई और एक-एक पाकिस्तानी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का नाम शामिल है।
ग्लेन मैक्सवेल की 201* रनों की पारी को मिला पहला स्थान

स्पोर्ट्स टुडे द्वारा चुनी गई वनडे क्रिकेट की टॉप 10 महानतम पारियों में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 201* रनों की महानतम पारी को पहले स्थान पर रखा गया है। उस मुकाबले में मैक्सवेल ने 92/7 का स्कोर होने के बाद इतनी बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। बता दें कि, मैक्सवेल वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रन चेज में दोहरा शतक जड़ा है।
कपिल देव की 175* रनों की महानतम पारी को मिला दूसरा स्थान

तत्कालीन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 138 गेंदों पर 175* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था और जीत भी दिलाई थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम मात्र 17 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा चुकी थी। बता दें कि, कपिल का वह शतक भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक भी था।
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की महानतम पारियों को भी मिली टॉप 10 में जगह
स्पोर्ट्स टुडे ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेली गई 143 रनों की पारी को भी चुना है। बता दें कि, उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवरों में 284/7 का स्कोर बनाया था और बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 276 रनों का टारगेट मिला था। हालांकि, उस मैच में भारतीय टीम 250/5 का स्कोर ही बना सकी थी और उन्हें 26 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, सचिन को उनके 133 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी और 1/27 के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
इसके अलावा, विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा 2012 में श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में खेली गई 133* रनों की पारी, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुम्बई में खेली गई 97 रनों की पारी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास की महानतम पारियों की टॉप 10 लिस्ट में रखा गया है।
भारत के हाथों से वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी छीनने वाले ट्रैविस हेड की 137 रनों पारी को भी मिली जगह

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हर किसी को उम्मीद थी कि मेजबान भारत ट्रॉफी अपने नाम करेगा, लेकिन ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ऐसा नहीं होने दिया। 49 के स्कोर पर 3 विकेट गिर जाने के बाद हेड ने शानदार शतक जड़ा और 137 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई और भारत के हाथों से ट्रॉफी छीन ली। अहमदाबाद में उनके द्वारा खेली गई इस पारी को भी स्पोर्ट्स टुडे ने वनडे क्रिकेट की महानतम पारियों में गिना है।
विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग और सईद अनवर की पारियां भी इस सूची में हैं शुमार
साल 1984 में विवियन रिचर्ड्स द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 189* रनों की पारी जो उस समय वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी, को स्पोर्ट्स टुडे ने अपनी सूची में रखा है। इसके अलावा, वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में रिकी पोंटिंग द्वारा खेली गई 140* रनों की पारी और सईद अनवर द्वारा खेली गई साल 1997 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली गई 194 रनों की पारी जो उस समय वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी, भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।
यहाँ देखें वीडियो:
स्पोर्ट्स टुडे द्वारा चुनी गई वनडे क्रिकेट इतिहास की टॉप 10 महानतम पारियाँ
- ग्लेन मैक्सवेल – 201* vs अफगानिस्तान, मुम्बई (वानखेड़े), वर्ल्ड कप 2023
- कपिल देव – 175* vs जिम्बाब्वे, टनब्रिज वेल्स, वर्ल्ड कप 1983
- सचिन तेंदुलकर – 143 vs ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998
- विवियन रिचर्ड्स – 189* vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1984
- रिकी पोंटिंग – 140* vs भारत, जोहान्सबर्ग, वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
- सईद अनवर – 194 vs भारत, चेन्नई, 1997
- ट्रैविस हेड – 137 vs भारत, अहमदाबाद, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल
- विराट कोहली – 133* vs श्रीलंका, होबार्ट, 2012
- गौतम गंभीर – 97 vs श्रीलंका, मुम्बई (वानखेड़े), वर्ल्ड कप 2011 फाइनल
- रोहित शर्मा – 264 vs श्रीलंका, कोलकाता, 2014