Sreesanth was Banned: केरल क्रिकेट में इस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ एस श्रीसंत पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तीन साल के लिए बैन कर दिया है। इतना ही नहीं, KCA ने संजू सैमसन के पिता समेत कुछ अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर ली है।
क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विवाद की जड़ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन हैं। संजू को विजय हजारे ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी अहम टूर्नामेंट्स में नज़रअंदाज़ किए जाने से श्रीसंत काफी नाराज़ थे। उन्होंने खुलकर KCA की आलोचना की और संजू का समर्थन करते हुए एसोसिएशन पर कई गंभीर आरोप लगाए। श्रीसंत ने कहा था कि KCA की राजनीति और गलत नीतियों के चलते संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
KCA ने क्या कहा?
KCA का कहना है कि श्रीसंत ने बतौर कोल्लम एरीज फ्रेंचाइजी मालिक और एक पूर्व खिलाड़ी, संगठन के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए। यही नहीं, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का भी उल्लंघन किया। एसोसिएशन ने बताया कि श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं, अन्य टीमों और सदस्यों ने जवाब देकर स्थिति साफ कर दी थी, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी

KCA यहीं नहीं रुकी। उन्होंने संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ, रेजी लुकोस और एक समाचार चैनल के एंकर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। संगठन का दावा है कि इन लोगों ने भी बिना आधार के आरोप लगाए हैं और जल्द ही उनसे मुआवज़े की मांग की जा सकती है।
श्रीसंत की टिप्पणी ने बढ़ाया बवाल
श्रीसंत ने बयान में कहा था, “राज्य से केवल एक ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है और वह है संजू सैमसन। हमें उसका समर्थन करना चाहिए। केसीए ने संजू के अलावा कोई दूसरा इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार ही नहीं किया। सचिन, निदीश और विष्णु विनोद जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन क्या एसोसिएशन उन्हें मौका दे रहा है?”
इस बयान के बाद KCA ने पलटवार करते हुए महिला टीमों का उदाहरण दिया और यहां तक कहा कि “हमने अपने खिलाड़ियों का समर्थन हमेशा किया है, चाहे वो जेल में ही क्यों न रहे हों।”
संजू सैमसन और श्रीसंत के समर्थन में उठाया गया कदम अब खुद श्रीसंत पर ही भारी पड़ गया है। तीन साल का बैन उनके क्रिकेट करियर और जुड़ाव दोनों के लिए बड़ा झटका है। अब देखना होगा कि क्या श्रीसंत इस फैसले को चुनौती देते हैं या मामला यहीं खत्म होता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।