OMAN vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान को बुरी तरह से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही इस टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद को भी जिन्दा रखा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम केवल 47 रनों के छोटे से स्कोर पर ही ढेर हो गई। जब इंग्लैंड की टीम इन रनों को बनाने के लिए आई तो उन्होंने केवल 19 गेंदों के अंदर ही इस छोटे से लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले सबसे ज्यादा विकेट लेने के चलते रिस्ट स्पिनर आदिल रशीद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम महज 47 रनों के अंदर ही ढेर हो गई। इस मुकाबले में ओमान की टीम का केवल एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार के सका। बाकि के बल्लेबाज आते गए और जाते गए। इस मुकाबले में ओमान के बल्लेबाज शोएब खान ने 23 गेंद खेलकर 11 रनों की पारी खेली। जबकि ओमान के कप्तान आकिब महज ने केवल 8 रन बनाए।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में ओमान के बल्लेबाज खालिद ने एक रन बनाया। वहीं इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ओमान के बल्लेबाजों की एक नहीं चल पाई। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए रिस्ट गेंदबाज आदिल रशीद ने काफी घातक गेंदबाजी की। इस मुकाबले में उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 4 ओमानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने भी तीन – तीन विकेट लिए।
T20 WORLD CUP 2024 महज 19 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जब इंग्लैंड की टीम ओमान के द्वारा दिए गए छोटे से लक्ष्य को बनाने के लिए उतरी तो उन्होंने केवल 19 गेंदों के अंदर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस छोटे से लक्ष्य को बनाने में इंग्लैंड के दो विकेट भी गिर गए। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट और जोस बटलर सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओपनिंग करने के लिए आए।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में फिलिप साल्ट केवल 12 रन बनाकर ही आउट हो गए। फिलिप साल्ट ने केवल 3 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर अंत तक क्रीज पर डटे रहे। जोस बटलर ने इस मुकाबले में 8 गेंद खेलकर नाबाद 24 रनों की पारी खेली। इन 24 रनों की पारी में बटलर ने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस मुकाबले में विल जैक्स भी केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
T20 WORLD CUP 2024 अभी भी सुपर 8 में पहुंच सकती है इंग्लैंड :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान के खिलाफ काफी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जिसके चलते हुए अब इंग्लैंड की नेट रन रेट में काफी उछाल देखने को मिला है। इससे यह साफ़ होता है कि इंग्लंड की टीम अभी भी इस टी 20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंच सकती है।
T20 WORLD CUP 2024 अगर इंग्लैंड की टीम को इस टी 20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंचना है तो उसको अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना पड़ेगा। इंग्लैंड की टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबला नामीबिया के साथ है। यह मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में अब तीसरे नंबर पर आ गई है। जबकि इस ग्रुप में स्कॉटलैंड की टीम दूसरे पायदान पर है। अब अगर स्कॉटलैंड की टीम अपने मुकाबले को हार जाती है और इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो इंग्लैंड की टीम का रास्ता आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराया, सुपर 8 के करीब पहुंची बांग्लादेशी टीम
1 Comment
Pingback: AFG vs PNG, T20 WORLD CUP 2024: अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, न्यूजीलैंड की टीम हुई इस विश्व कप से बाहर - Spor