तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रचा इतिहास, फेंका सबसे बढ़िया स्पेल
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में दरबार राजशाही की ओर से खेलते हुए 7/19 का स्पेल फेंका है।
अनुभवी तेज गेंदबाज Taskin Ahmed ने गुरूवार को Bangladesh Premier League 2024 में दरबार राजशाही की ओर से खेलते हुए ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 7/19 का ऐतिहासिक स्पेल फेंका है।
इस मुकाबले में ढाका कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे, जिसमें शहादत हुसैन की 41 गेंदों पर 50 और स्टीफन एस्किनाज़ी ने 29 गेंदों पर 46 रनों की पारी शामिल थी। उनके अलावा, शुभम रंजाने ने 13 गेंदों पर 24 और कप्तान थिसारा परेरा ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए थे।
तस्कीन अहमद ने फेंका बांग्लादेश प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बढ़िया स्पेल
तस्कीन ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए। उनके द्वारा फेंका गया 7/19 का स्पेल बांग्लादेश प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बढ़िया स्पेल है।
तस्कीन अहमद ने BPL इतिहास में सबसे बढ़िया स्पेल फेंकने के मामले में मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2020 में खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए राजशाही रॉयल्स के खिलाफ 6/17 का स्पेल फेंका था।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सबसे बढ़िया स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज
- तस्कीन अहमद – 7/19 – दरबार राजशाही vs ढाका कैपिटल्स, 2024
- मोहम्मद आमिर – 6/17 – खुलना टाइगर्स vs राजशाही रॉयल्स, 2020
- मोहम्मद समी – 5/6 – दुरंतो राजशाही vs ढाका ग्लैडिएटर्स, 2012
- वहाब रियाज – 5/8 – ढाका प्लैटून vs राजशाही रॉयल्स, 2019
- अबू हिदर – 5/12 – रंगपुर राइडर्स vs फॉर्च्यून बारिशाल
एक टी20 मैच में सात विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने तस्कीन अहमद
ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 7/19 का प्रदर्शन करने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अब एक टी20 मैच में सात विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन (7/18) और मलेशिया के सियाजरुल इदरस (7/8) ने यह कारनामा किया था।
स्पिन गेंदबाजी करने वाले बैटिंग ऑलराउंडर एकरमैन ने 7 अगस्त 2019 को लीसेस्टरशायर के लिए इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का पहला 7-विकेट हॉल था।
इसके अलावा, मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इदरस ने ICC टी20 वर्ल्ड कप एशिया बी क्वालीफायर में चीन के खिलाफ मात्र 8 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बढ़िया बॉलिंग स्पेल है। इदरस किसी एक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में सात विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं।
किसी एक टी20 मैच में सात विकेट लेने वाले गेंदबाज
- कॉलिन एकरमैन (7/18) – लीसेस्टरशायर vs बर्मिंघम बियर्स, 2019
- सियाजरुल इदरस (7/8) – मलेशिया vs चीन, 2023
- तस्कीन अहमद (7/19) – दरबार राजशाही vs ढाका कैपिटल्स, 2024
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।