Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को कई दिग्गज बल्लेबाजों ने कड़ी चुनौती दी है। इस बीच समय-समय पर कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ जमकर रन बनाए और भारतीय क्रिकेट टीम की कई बार मुश्किलें भी बढ़ाई हैं। वहीं अब आगामी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। तो आइए नजर डाल लेते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1. जो रूट :-
इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का नाम आता है। अपने देश में खेलते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था। तब से लेकर अभी तक इस खिलाड़ी ने कुल 15 मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 25 पारियों में 74.95 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,574 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180* रन रहा है। तभी तो अब एक बार फिर से सभी भारतीय गेंदबाजों को उनसे कड़ी चुनौती मिल सकती है।
2. एलिस्टेयर कुक :-
इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का नाम आता है। इस दिग्गज ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2007 में खेला था और आखिरी बार साल 2018 में मैदान पर खेलने उतरे थे।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ खेले 17 मैचों की 28 पारियों में 44.29 की बल्लेबाजी औसत से 1,196 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 294 रन का रहा है।
3. ग्राहम गूच :-
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ग्राहम गूच का नाम आता है। इस खिलाडी ने अपने देश में खेलते हुए भारतीय टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 66.70 की बल्लेबाजी औसत से 1,134 रन बनाए थे।

वहीं इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे। इसके अलावा उनके द्वारा साल 1990 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई 333 रन की ऐतिहासिक पारी आज भी टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर में गिनी जाती है।
4. इयान बेल :-
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल का नाम आता है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ अपने देश में कुल 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 52.15 की बल्लेबाजी औसत से 991 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे।

इस बीच उनका भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन का रहा था। इसके अलावा अपने शांत स्वभाव और जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बेल ने भारत के खिलाफ कई अहम पारियां भी खेली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।