Test cricket: अभी हाल ही में बीते दिनों रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया था। रोहित आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। तभी तो अब इस सीरीज में भारतीय टीम एक नए कप्तान की अगुवाई में अपनी चुनौती पेश करती हुई दिखाई देने वाली है। चलिए साल 2021 से लेकर अभी तक सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।
1. रोहित शर्मा :-
साल 2021 से लेकर अभी तक सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर रोहित शर्मा का नाम आता है। इस बीच उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में लगभग 36 की बल्लेबाजी औसत से 2,160 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक भी आए हैं।

इसके अलावा उन्होंने फरवरी 2021 से लेकर जुलाई 2023 के बीच लगातार 30 टेस्ट पारियों में प्रत्येक स्कोर दहाई अंकों में बनाया था। इस दिग्गल सलामी बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का अंत 116 पारियां खेलकर किया था। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2. ऋषभ पंत :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत आते हैं। क्यूंकि वह भारत के लिए अभी तक टेस्ट प्रारूप में काफी सफल हुए हैं। इसके अलावा टीम के मध्य क्रम में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को कुछ यादगार जीत दिलाई है।

उन्होंने साल 2021 की शुरुआत से लेकर अभी तक 29 टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी के साथ 2,105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 43.85 का रहा है। इस बीच उनके बल्ले से 4 शतक और 13 अर्धशतक भी आए हैं। इनमें से 2 शतक उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ लगाए हैं।
3. विराट कोहली :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि पिछले कुछ सालों से विराट कोहली टेस्ट में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

साल 2021 से लेकर अभी तक उन्होंने 36 टेस्ट में 31.86 की बल्लेबाजी औसत से 1,912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक भी आए हैं। लेकिन आज 12 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
4. शुभमन गिल :-
साल 2021 से लेकर अभी तक सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर शुभमन गिल का नाम आता है। उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 के बॉक्सिंग डे मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

उन्होंने साल 2021 से लेकर अभी तक 31 टेस्ट मैचों में 34.20 के बल्लेबाजी औसत से 1,813 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 शतक आए हैं। यह स्टार बल्लेबाज अभी तक वनडे प्रारूप की तुलना में टेस्ट में निरंतर रन बनाने में असफल भी हुए हैं। तभी तो इस बार वह अब टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।