इस वक्त साउथ अफ्रीका में आईसीसी का अंडर 19 विश्वकप खेला जा रहा है। इस दौरान भारत समेत दुनिया की कुल 9 टीमों ने सुपर सिक्स दौर में भी प्रवेश करल लिया है। इस बात की जानकारी आईसीसी ने 27 जनवरी के दिन दी। अगर बात करें भारतीय टीम की तो वो अभी ग्रुप ए का हिस्सा थी जिसमें से टीम के साथ अब तक सिर्फ बांग्लादेश की टीम अगले दौर में पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ आयरलैंड या फिर यूएसए में कोई एक टीम होगी जो इसके अगले पढ़ाव में प्रवेश कर पाएगी। वहीं ग्रुप बी की बात की जाए तो वहां से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, ग्रुप ‘C’ से ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका, ग्रुप ‘D’ से पाकिस्तान, नेपाल और न्यूजीलैंड की टीम ने अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।
भारत-पाकिस्तान का हो सकता है मैच
बता दें कि आईसीसी अंडर 19 विश्वकप मे सुपर सिक्स में कुल 12 टीमों को क्वालीफाई करना है। इस दौरान पहले ग्रुप में ए और डी की टीम को शामिल किया जाएगा। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस की लिए भी एक खुशखबरी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि सुपर सिक्स के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
इस साल हो रहे अंडर-19 में टीम इंडिया के सफर की बात की जाए तो उसके अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 84 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरे मैच में आयरलैंड की टीम को 201 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इसके अगले दौर के लिए भी प्रवेश कर लिया है। इन सब के बाद भी टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलाना है। ये मुकाबला 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: जडेजा और अश्विन ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on