आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने RCB को 4 विकेट से हराकर तगड़ा झटका दिया। इसी हार के साथ टीम और फैंस का फाइनल जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस हार ने आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिया और प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। दरअसल, RCB ने आईपीएल के इन 17 सालों में अभी तक एक भी बार फाइनल का ख़िताब नही जीत पाई है और उसे लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा है।
कायम रहा प्लेऑफ में हारने का सिलसिला
आईपीएल सीजन 2024 में आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है एलिमिनेटर के करो या मरो मुकाबले में आरआर के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस बार के प्लेऑफ में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ अच्छा नही दिखा। ये प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की 10वीं हार है जिसके साथ सभी टीमों में पहले स्थान पर पहुँच गयी है,और आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गयी है। आईपीएल के इतिहास में इससे पहले 10 मैच किसी भी टीम ने नहीं हारे थे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग 9-9 मैच हारकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर – 16 मैच में 10 हार
चेन्नई सुपरकिंग – 26 मैच में 9 हार
दिल्ली कैपिटल्स – 11 मैच में 9 हार
मुंबई इंडियंस – 20 मैच में 7 हार
सनराईजर्स हैदराबाद – 12 मैच में 7 हार
कुछ ऐसा रहा आरसीबी का सफर
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु का सफ़र आईपीएल सीजन 2024 में उतार चढ़ाव से भरा रहा और शुरू के मुकाबले में जिस तरीके से खेल रही थी। ऐसा किसी ने सोचा भी नही था कि RCB प्लेऑफ तक पहुँच पाएगी, लेकिन बाद के सभी मैच में जबरजस्त वापसी की और अपने सभी मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुँच गई। बता दें कि आरसीबी अपने 8 में से 7 मुकाबले हारकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी जिसने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। लेकिन एलिमिनेटर में फिर से फॉर्म डगमगा गया और मैच हार कर इस रेस से बाहर हो गयी।
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं वो भारतीय महिला पहलवान, जिन्होंने मेडल के साथ-साथ जीता फैंस का दिल
1 Comment
Pingback: This shameful record has been registered in the name of RCB in IPL history