Top 5 Active Bowlers With Most Wickets in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता। चाहे तेज़ गेंदबाज़ी हो या फिर स्पिन, विकेट लेना और रन रोकना दोनों ही बड़ी चुनौती होती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो सालों तक इस चुनौती को पार करते हुए अपने प्रदर्शन से टीम के लिए मैच जिताते रहे हैं।
शमी और स्टार्क जैसे गेंदबाज कई सालों से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और लगातार बड़े मौकों पर विकेट भी चटकाते रहे हैं। यहाँ हम बात करेंगे उन 5 सक्रिय गेंदबाज़ों की, जिन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं।
ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 सक्रिय गेंदबाज
5. राशिद खान – अफ़गानिस्तान (199 विकेट)
राशिद खान को दुनिया भर में उनकी मिस्ट्री स्पिन के लिए जाना जाता है। बल्लेबाज़ उनकी गेंदों को पढ़ ही नहीं पाते, खासकर उनकी तेज़ गुगली और फ्लैट गेंदों को समझना काफी मुश्किल है। राशिद ने वनडे क्रिकेट में अब तक 114 मैच खेले हैं और 199 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.24 है, जो आज के दौर में बेहद शानदार मानी जाती है। कम उम्र में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अलग-अलग टी20 लीग्स में अपनी पहचान बना ली है।
4. मोहम्मद शमी – भारत (206 विकेट)
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी धारदार स्विंग और सटीक गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अब तक 108 मैचों में 24.05 की औसत से 206 विकेट चटकाए हैं। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में शमी का रिकॉर्ड ग़ज़ब का रहा है। चोटों से जूझने के बाद भी उन्होंने हर बार शानदार वापसी की है और हाल ही में उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
3. आदिल रशीद – इंग्लैंड (224 विकेट)
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को बीच के ओवरों में बल्लेबाज़ों को बांधकर रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक 152 मैचों में 32.19 की औसत से 224 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गुगली और टॉप स्पिन कई बल्लेबाज़ों को चकमा दे देती है। 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में भी उनका अहम योगदान रहा।
2. रविंद्र जडेजा – भारत (231 विकेट)
रविंद्र जडेजा सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले और फील्डिंग से भी मैच का रुख पलटने का हुनर रखते हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक उन्होंने 204 मैचों में 35.41 के साथ 231 विकेट लिए हैं। वह अपनी स्लो लेफ्ट-आर्म गेंदबाज़ी में बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं देते और साथ ही मैदान पर फील्डिंग उनकी फुर्ती उन्हें टीम का परफेक्ट 3D प्लेयर भी बनाती है।
1. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया (244 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस लिस्ट के टॉप पर हैं, जो अपनी घातक यॉर्कर और तेज़ रफ्तार के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अब तक 127 मैचों में 23.40 की औसत के साथ 244 विकेट लिए हैं। उनके नाम 9 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है।
स्टार्क बड़े मैचों में अक्सर विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होते हैं। वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2019 और वर्ल्ड कप 2023 में उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम को बड़े मैचों में जीत दिलाई है और दो बार खिताब जीतने में भी मदद की है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।