UAE Gains Women’s ODI Status as USA Loses Their Spot in ICC 2025-29 Cycle: ICC ने 2025 से 2029 के लिए महिला वनडे टीमों की नई सूची जारी कर दी है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को ऑफिशियल वनडे स्टेटस मिल गया है, जबकि अमेरिका को यह दर्जा गंवाना पड़ा है। यह बदलाव 12 मई से लागू होंगे और इसके तहत अब कुल 16 महिला टीमें वनडे दर्जा प्राप्त होंगी, जिनमें पांच एसोसिएट मेंबर भी शामिल हैं।
UAE इस सूची में शामिल होने वाली नई टीम है और उसने अमेरिका की जगह ली है। इसके साथ ही थाईलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी (PNG) और स्कॉटलैंड ने अपना स्टेटस बरकरार रखा है। इन टीमों ने या तो हाल ही में आयोजित वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लिया या फिर अपने T20I रैंकिंग के आधार पर स्थिति मजबूत रखी।
क्वालिफायर टूर्नामेंट और टी20 रैंकिंग ने तय की स्थिति
थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने पाकिस्तान में हाल ही में हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलकर अपना वनडे स्टेटस बरकरार रखा। स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज और थाईलैंड जैसी टीमों को हराकर टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि थाईलैंड सभी पांच मुकाबले हारकर सबसे नीचे रहा।
वहीं, पापुआ न्यू गिनी (PNG) और नीदरलैंड्स को उनकी टी20आई रैंकिंग के आधार पर वनडे दर्जा बनाए रखने में सफलता मिली। PNG फिलहाल 13वें और नीदरलैंड्स 15वें स्थान पर हैं। थाईलैंड और स्कॉटलैंड क्रमशः 11वें और 12वें पायदान पर हैं।
इस क्वालीफायर टूर्नामेंट से पाकिस्तान और बांग्लादेश ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप में जगह पक्की की है, जो इस साल भारत में आयोजित होना है। हालांकि, पाकिस्तान के भारत यात्रा से इनकार की संभावना है, ऐसे में उनके मैच किसी तीसरे स्थान पर कराए जा सकते हैं।
UAE की उपलब्धि, अमेरिका का नुकसान
UAE को वनडे दर्जा इस साल की वार्षिक रैंकिंग अपडेट के समय T20I रैंकिंग में 16वें स्थान पर रहने की वजह से मिला। आईसीसी नियमों के मुताबिक, वनडे दर्जा प्राप्त टीमों को तीन से चार साल की अवधि में कम से कम आठ वनडे मैच खेलने होते हैं, ताकि वे रैंकिंग में बनी रहें या आगे बढ़ सकें।
अमेरिका की महिला टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2-1 से गंवा दी। हालांकि, पहले वनडे में अमेरिका ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। दूसरा और आखिरी वनडे शनिवार को खेला जाएगा।
दूसरी ओर, UAE की टीम इस समय थाईलैंड में चार टीमों के T20I टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में मेज़बान थाईलैंड के अलावा हांगकांग और कुवैत की टीमें भी शामिल हैं।
टॉप पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया
ताज़ा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नंबर-1 स्थिति को और मज़बूत किया है। उनके 299 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (279) से अब 20 अंक ज़्यादा हैं। पहले यह फासला 18 अंकों का था।
ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से महिला क्रिकेट की सबसे मज़बूत टीम रही है और इस अपडेट से यह साफ हो गया है कि फिलहाल उनके दबदबे को कोई खतरा नहीं है।
ICC की नई सूची ने महिला क्रिकेट में एक नई हलचल पैदा की है। UAE जैसे उभरते देश के लिए यह उपलब्धि महिला क्रिकेट में नई उम्मीदें जगाती है, वहीं अमेरिका के लिए यह बड़ा झटका है। आने वाले सालों में इन दोनों देशों की प्रगति पर नजर रखना दिलचस्प रहेगा, खासकर तब जब वनडे दर्जा पाने के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।