Varun Chakravarthy Love Story: वरुण चक्रवर्ती जब गेंद से बल्लेबाजों को नाच नचाते हैं, तो स्टेडियम में एक शख्स हमेशा उनके लिए चीयर करता है, उनकी पत्नी, नेहा खेडेकर। क्रिकेट फैंस वरुण की गूगली और कैरम बॉल से वाकिफ हैं, लेकिन उनकी लाइफ की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ कौन है, इस पर कम ही चर्चा होती है। चलिए, जानते हैं उस लड़की के बारे में जिसने इस ‘मिस्ट्री स्पिनर’ का दिल क्लीन बोल्ड कर दिया।
वरुण चक्रवर्ती और नेहा खेडेकर की लव स्टोरी
नेहा और वरुण की प्रेम कहानी ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रही, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा सफर तय कर चुका है। काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 12 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे। दरअसल, उनकी शादी इससे पहले होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी ने उनके प्लान पर ब्रेक लगा दिया। अब दोनों तमिलनाडु में अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं।
कौन हैं नेहा खेडेकर?

नेहा खेडेकर का जन्म 4 जनवरी 1995 को मुंबई में हुआ था और उन्हें घूमने और फोटोग्राफी का जबरदस्त शौक है। सोशल मीडिया पर उनकी कई ट्रैवल डायरियां देखने को मिलती हैं। लेकिन सिर्फ घूमना ही नहीं, नेहा को क्रिकेट का भी जुनून है। वो लगभग हर बड़े मैच में स्टैंड्स से वरुण को सपोर्ट करती हुई नजर आती रहती हैं।
इसके अलावा, नेहा को जानवरों से भी खास लगाव है। वो ‘कैट मॉम’ हैं और उनके पास एक प्यारी सी बिल्ली ‘आस्ट्रा’ है। साथ ही, वो डॉग्स की भी बहुत बड़ी फैन हैं।
क्रिकेट से दूर एक सादा जीवन जीती हैं वरुण की वाइफ

जहां वरुण अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को छकाते हैं, वहीं नेहा लाइमलाइट से दूर एक सिंपल लाइफ जीती हैं। उनके प्रोफेशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक होममेकर हैं और अपने परिवार की देखभाल करती हैं।
नेहा और वरुण की जोड़ी अब एक नए चैप्टर में भी कदम रख चुकी है। 10 नवंबर 2022 को दोनों ने अपने पहले बच्चे ‘आथमन’ का स्वागत किया।
क्रिकेट के मैदान पर जितनी मिस्ट्री वरुण की गेंदबाजी में है, उतनी ही सादगी उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिखती है और इस कहानी में जो सबसे खूबसूरत चीज है, वो है नेहा का अटूट सपोर्ट, जिसने इस स्पिनर की जिंदगी को परफेक्ट बैलेंस दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।