Virat Kohli’s U-19 World Cup Teammate Ajitesh Argal: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अजितेश अर्गल एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ चुके हैं। हालांकि, इस बार वह मैदान पर खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि बीसीसीआई के अंपायर और कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट से सरकारी सेवा और अब वापसी
भोपाल में जन्मे और वडोदरा में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले अजितेश अर्गल ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 5 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

इसके बाद अर्गल को आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने अपने साथ जोड़ा, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं रहे। उन्होंने अपने करियर में कुल 10 फर्स्ट क्लास, 6 टी20 और 3 लिस्ट-ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए। 2015 में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली और इनकम टैक्स ऑफिसर बन गए।
WPL 2025 में अंपायरिंग और कमेंट्री में दिखे
अजितेश अर्गल ने लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की दुनिया में वापसी की, लेकिन इस बार अंपायर और कमेंटेटर के रूप में। WPL 2025 के पहले मुकाबले (गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) में वह रिजर्व अंपायर के रूप में नजर आए। इसके बाद गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में उन्होंने कमेंट्री भी की।
एक क्रिकेटर से लेकर सरकारी अधिकारी और अब अंपायर व कमेंटेटर बनने तक अर्गल का सफर उनके खेल के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाता है। भले ही उनका क्रिकेट करियर उतना लंबा न रहा हो, लेकिन अब वह नई भूमिका में इस खेल का हिस्सा बने रहेंगे और अपने अनुभव से खेल को और भी रोमांचक बनाएंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।