Indian Flag Controversy Ahead Of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब दो दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है और इससे पहले भारतीय फैंस पाकिस्तान की एक हरकत से हैरान हैं. हाल ही में, कराची के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही टीमों के राष्ट्रीय झंडों के बीच भारतीय तिरंगा नदारद दिख रहा है.
दरअसल, इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और इसके अलग-अलग मुकाबले लाहौरक, कराची और रावलपिंडी में खेले जाने वाले हैं. ऐसे में कराची स्टेडियम में भारत का राष्ट्रीय झंडा न दिखने से सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट रहा है.
पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत के अलावा सभी देशों का है झंडा

पाकिस्तान में स्थित कराची स्टेडियम इस बार पाकिस्तान न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के मैचों की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे दिखाई दे रहे थे, लेकिन भारतीय झंडा नहीं था. इससे सभी भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान हैं.
PCB ने क्यों की ऐसी घटिया हरकत?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के करीबी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, चूकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और उनके सभी मुकाबले दुबई में आयोजित होने वाले हैं, इसलिए भारत के झंडे को पाकिस्तान में कहीं पर नहीं लगाया गया है.
पीसीबी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है; कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं, इन जगहों पर खेलने जा रहे हैं।”
जब पूछा गया कि कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत, बांग्लादेश और अन्य भाग लेने वाले देशों के झंडे क्यों नहीं थे, तो सूत्र ने कहा, “भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलने जा रही है। दूसरी बात, बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और वह दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इसलिए, उनके झंडे नहीं फहराए गए हैं और अन्य देश, जो यहां आ चुके हैं और पाकिस्तान में खेलेंगे… उनके झंडे स्टेडियम में हैं।”
No Indian flag in Karachi: As only the Indian team faced security issues in Pakistan and refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the Indian flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations. pic.twitter.com/rjM9LcWQXs
— Arsalan (@Arslan1245) February 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने नही किया पाकिस्तान का दौरा
भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान की जाने से मना कर दिया था, जिसके कारण PCB और ICC को इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलना पड़ा था. इस व्यवस्था के तहत, भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है.
BCCI, PCB और ICC के बीच हुए एक समझौते के तहत पाकिस्तान भी आने वाले वर्षों में भारत में आयोजित होने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने मैच नहीं खेलेगा. यह फैसला दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की जटिलता को दर्शाता है. हालांकि, क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि खेल भावना बनी रहेगी और टूर्नामेंट सफल रहेगा.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।