आईपीएल 2024 के सीजन सनराइजर्स हैदराबाद एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रही है। लेकिन अब इस टीम के खैमे से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब आईपीएल 2024 के बीच में ही स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा से बाहर हो गए हैं। जिसका मतलब हुआ कि वो अब आगे आने वाले मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद अब हसरंगा की रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है।
स्पोर्ट्स मीडिया हाउस क्रिकेटबज की रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को बताया है कि लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा चोटिल हो चुके हैं। जिसकी वजह से वो मौजूद सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखकर ये सब बातें बताई हैं। इसमें हसरंगा की अनुपलब्धता के बारे में बताया गया है। दरअसल, मेडिकल सलाह लेने के लिए हसरंगा दुबई गए थे और इस दौरान वहां पर तीन दिन के लिए रुके भी थे।
गौरतलब है कि वानिंदु हसरंगा को सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने इस साल 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले साल उनकी कीमत 10.75 करोड़ रुपये थी। श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा साल 2021 से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान हसरंगा ने 35 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने 75 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: इन दो खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए आगामी टी20 विश्वकप में बन सकती है चिंता का सबब
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।