The 10 Youngest International Captains in Test, ODI and T20I Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिलना किसी भी खिलाड़ी के करियर का बड़ा पल होता है, लेकिन जब यह जिम्मेदारी कम उम्र में मिलती है, तो यह और भी खास बन जाती है।
अगस्त 2025 में जैक वुकुसिक ने क्रोएशिया की ओर से साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते हुए इतिहास रचा और वे इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान बन गए। हालाँकि, इस सूची में कई छोटे क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन बड़े देशों के क्रिकेटर्स भी इसमें अपनी जगह बनाए हुए हैं।
आइए जानते हैं, टी20आई, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान
2019 से आईसीसी ने सभी सदस्य देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा दिया, जिसके बाद छोटे देशों के कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय कप्तानी का मौका मिला। हालाँकि, फुल मेंबर देशों में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कासिम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2023 एशियन गेम्स में 20 साल की उम्र में टीम की कमान संभाली थी।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 10 सबसे युवा कप्तान:
1. जैक वुकुसिक (क्रोएशिया) – 17 साल, 311 दिन
2. नोमान अमजद (फ्रांस) – 18 साल, 24 दिन
3. कार्ल हार्टमैन (आइल ऑफ मैन) – 18 साल, 276 दिन
4. लुवसानजुंदुई एरडेनबुलगन (मंगोलिया) – 18 साल, 324 दिन
5. डिडियर न्डिकुबविमाना (रवांडा) – 19 साल, 327 दिन
6. आफताब लिमडावाला (मालावी) – 20 साल, 18 दिन
7. जॉर्ज न्गेग्बा (सिएरा लियोन) – 20 साल, 19 दिन
8. बुर्हान नियाज़ (बेल्जियम) – 20 साल, 103 दिन
9. विरनदीप सिंह (मलेशिया) – 20 साल, 190 दिन
10. गुस्ताव मकेऑन (फ्रांस) – 20 साल, 204 दिन
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान
वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में टीम का नेतृत्व किया। नेपाल के रोहित पौडेल और बांग्लादेश के राजिन सालेह भी इस सूची में ऊपरी स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में टॉप 10 सबसे युवा कप्तान:
1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 19 साल, 165 दिन
2. रोहित पौडेल (नेपाल) – 20 साल, 73 दिन
3. राजिन सालेह (बांग्लादेश) – 20 साल, 297 दिन
4. अंशुमन राठ (हांगकांग) – 20 साल, 315 दिन
5. तातेंडा ताइबू (जिम्बाब्वे) – 20 साल, 342 दिन
6. वृत्या अरविंद (यूएई) – 21 साल, 21 दिन
7. प्रोस्पर उटसेया (जिम्बाब्वे) – 21 साल, 125 दिन
8. संदीप लामिछाने (नेपाल) – 21 साल, 226 दिन
9. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 21 साल, 332 दिन
10. वकार यूनुस (पाकिस्तान) – 21 साल, 354 दिन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड राशिद खान के पास है। उन्होंने 20 साल की उम्र में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करते हुए इतिहास रचा। इस सूची में भारत के मंसूर अली खान पटौदी, पाकिस्तान के वकार यूनुस, और दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं।
ग्रेम स्मिथ ने 22 साल की उम्र में कप्तानी शुरू की और आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान बने। इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनने के बाद उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाकर आलोचकों को जवाब दिया।
टेस्ट क्रिकेट में टॉप 10 सबसे युवा कप्तान:
1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 20 साल, 350 दिन
2. तातेंडा ताइबू (जिम्बाब्वे) – 20 साल, 358 दिन
3. मंसूर अली खान पटौदी (भारत) – 21 साल, 77 दिन
4. वकार यूनुस (पाकिस्तान) – 22 साल, 15 दिन
5. ग्रेम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 22 साल, 82 दिन
6. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 22 साल, 115 दिन
7. इयान क्रेग (ऑस्ट्रेलिया) – 22 साल, 194 दिन
8. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) – 22 साल, 260 दिन
9. मरे बिस्सेट (दक्षिण अफ्रीका) – 22 साल, 306 दिन
10. मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश) – 22 साल, 353 दिन
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।