Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce Alimony, IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक अब फाइनल हो चुका है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस केस में तेजी दिखाते हुए 6 महीने की कूलिंग-ऑफ पीरियड हटा दिया, जिससे मामला जल्द ही निपट गया। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता (alimony) के तौर पर चुकाने होंगे।
IPL 2025 को देखते हुए लिया फैसला

चहल इस समय IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने जा रहे हैं और 21 मार्च से वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 24 घंटे के अंदर तलाक की फाइनल सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया।
फरवरी में हुआ था तलाक का आवेदन

चहल और धनश्री ने 5 फरवरी 2025 को तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन फैमिली कोर्ट ने पहले 20 फरवरी को उनकी cooling-off period हटाने की अपील ठुकरा दी थी। इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा, जहां दोनों पक्षों की सहमति को देखते हुए फैसला धनश्री के पक्ष में गया।
चहल ने अभी तक ₹2.37 करोड़ चुकाए, बाकी जल्द देंगे

तलाक की शर्तों के तहत युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं, जिनमें से वह 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका चुके हैं। अब जल्द ही वह बाकी रकम भी अदा करेंगे। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि अब तलाक में कोई अड़चन नहीं है और फैमिली कोर्ट का पुराना फैसला रद्द कर दिया गया है।
अब IPL में दिखेगा चहल का जलवा
अब जब पर्सनल लाइफ का मामला खत्म हो गया है, चहल का पूरा फोकस IPL 2025 पर होगा। इस साल पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनका IPL इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है। चहल, जो 205 विकेट के साथ IPL के टॉप विकेट-टेकर हैं, इस सीजन में अपनी टीम के लिए बड़ा रोल निभाने वाले हैं।
पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या चहल इस बार अपने दम पर PBKS को पहला IPL खिताब दिला पाएंगे?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।